Bihar Budget: तीन माह में उड़ेंगे पूर्णिया से विमान, मधुबनी समेत आठ शहरों में चालू होंगे एयरपोर्ट

Bihar Budget: उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सदन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर पूर्णिया हवाई अड्डा अगले तीन माह के अंदर चालू करा लिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक राशि व प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

By Ashish Jha | March 4, 2025 2:55 AM
an image

Bihar Budget: पटना. बिहार सरकार ने बजट में राज्य के चार शहरों में बड़े और सात शहरों में छोटे हवाई अड्डे विकसित किये जाने की घोषणा की है. इनमें पूर्णिया, राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और रक्सौल में बड़े हवाई अड्डों का निर्माण होगा. वहीं, भागलपुर, वाल्मिकीनगर, सुपौल के वीरपुर, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डे विकसित किये जायेंगे. इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जायेगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर खर्च होंगे 115 करोड़

उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सदन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर पूर्णिया हवाई अड्डा अगले तीन माह के अंदर चालू करा लिया जायेगा. इसके लिए आवश्यक राशि व प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बजट प्रावधान के मुताबिक हवाई अड्डों के विकास पर करीब 115 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यह राशि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के स्तर पर आवंटित होगी. उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

सभी जिलों में बनेंगे ऑडल बस स्टैंड

बिहार के सभी जिलों में बस स्टैंड को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा. साथ ही पटना, मुजफपरपुर, दरभंगा, पूर्णिया शहरों में पीएमइ बस योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होना है. वहीं, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस महिलाओं को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए सभी गाड़ियों में इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य किया गया है. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़ कर 496 प्रखंडों में प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस खरीद पर प्रति बस पांच लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है. अब तक 132 लाभुकों को 6.60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

Also Read: Bihar Budget: बिहार में जल्द लागू होगी नई हेल्थ पॉलिसी, सभी जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version