Bihar Budget: सम्राट के पिटारे में महिलाओं के लिए बहुत कुछ, पिंक टॉयलेट से पिंक बस तक की व्यवस्था

Bihar Budget: बिहार के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए प्रमुख शहरों में कामकाजी महिला छात्रावास की स्थापना की जायेगी.

By Ashish Jha | March 4, 2025 2:04 AM
an image

Bihar Budget: पटना. नीतीश सरकार ने 2025-26 के बजट में महिलाओं के लिए पिटारा खोल दिया है. पटना में महिला हाट की स्थापना की जायेगी. राज्य के सभी बड़े शहरों में स्थापित वेंडिंग जोन में महिलाओं के लिए जगह सुरक्षित की जायेगी. राज्य की प्रत्येक पंचायत में गरीब लड़कियों के विवाह के लिए राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण करायेगी. इसमें बहुत कम शुल्क पर विवाह भवन व विवाह से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. विवाह मंडप का संचालन भी महिलाओं के हाथों में होगा.

महिलाओं के लिए मोबाइल जिम

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने बजटीय भाषण में कहा कि पटना में महिलाओं के लिए जिम यानी चलंत व्यायामशाला की शुरुआत की जायेगी. इसमें प्रशिक्षक भी सिर्फ महिलाएं ही होंगी. राज्य के सभी शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टाॅयलेट की स्थापना की जायेगी. पहले चरण में एक महीने के अंदर 20 पिंक टाॅयलेट स्थापित किये जायेंगे. राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए प्रमुख शहरों में कामकाजी महिला छात्रावास की स्थापना की जायेगी.

पिंक बसों में सवारी, चालक, कंडक्टर पर सभी महिलाएं

राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बसों का परिचालन किया जायेगा. इसमें सवारी, चालक व कंडक्टर सभी महिलाएं ही होंगी. चालक व कंडक्टर के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. साथ ही पथ परिवहन निगम से चालक, कंडक्टर एवं डिपो मेंटेंनेंस स्टाफ के पदों पर महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जायेगी.

महिला चालकों को इ-रिक्शा खरीदने के लिए मिलेगा अनुदान

महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिला चालकों को इ-रिक्शा व दो पहिया वाहनों के कॉमर्शियल परिचालन के लिए खरीद किये जाने पर नगद अनुदान मिलेगा. राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन परिचालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जायेगी. इसमें ट्रेनर भी महिलाएं ही होंगी.

धार्मिक पर्यटन की होगी व्यवस्था

पर्व त्योहार खास कर महिलाओं द्वारा संचालित छठ पूजा के अवसर पर धार्मिक पर्यटन योजना की शुरुआत की जायेगी. इसमें होम स्टे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी. महिला सिपाहियों की पोस्टिंग थाने के आसपास रहने व ठहरने के लिए सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किराये पर आवास लेकर आवासीय सुविधा प्रदान की जायेगी.

Also Read: Bihar Budget: स्टूडेंटों के लिए सम्राट चौधरी ने खोला खजाना, बजट में शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version