इस सम्मेलन में निवेश का सबसे बड़ा ऐलान सन पेट्रोकेमिकल्स ने किया. यह कंपनी पंप हाइड्रो और सौर संयंत्र सहित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यहां अदाणी ग्रुप ने घोषणा की कि वह बिहार में लगभग 28,000 करोड़ का निवेश करेगी. इसमें 50 हजार करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से मीट में शामिल नहीं हो सके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पढ़ कर सुनाया.
निवेशकों के लिए हमेशा सरकार तैयार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि मैं बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में आये लोगों का हृदय से स्वागत करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए जो माहौल तैयार हुआ है, उसका पूरा फायदा यहां के लोगों को मिलेगा. आगे आप सभी की जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. संदेश में साफ किया कि जहां कहीं भी दिक्कत हो, उसके लिए मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं.
पिछले साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें मैं शामिल हुआ था. आपमें से बहुत लोग उस कार्यक्रम में भी उपस्थित थे. उस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में निवेश के प्रस्ताव आये थे. इन सभी पर काफी काम हुआ है. आप जानते हैं कि हमारी सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए कई नीतियां बनायी हैं. पिछले 18 वर्षों में हमने विकास के अनेक कार्य किये. खुशी की बात है कि अब आपलोग भी बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इससे बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है.
पिछले साल से तीन गुना निवेश के लिए एमओयू
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने बताया कि पिछले साल से करीब तीन गुना निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित निवेशक सम्मेलन में 50,300 करोड़ रुपये निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये थे. उनमें से 38,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पहले ही हकीकत बन चुके हैं.
प्रमुख कंपनियां और निवेश
सन पेट्रो केमिकल्स | 36,700 करोड़ |
अदाणी ग्रुप | 28,000 करोड़ |
एनएचपीसी | 5500 करोड़ |
एसएलएमजी बेवरेजेज | 3000 करोड़ |
श्री सीमेंट | 800 करोड़ |
हल्दीराम स्नेक्स | 300 करोड़ |
ये भी पढ़ें.. Muzaffarpur News: टेक्सटाइल में गुजरात की कंपनी बेला में 250 करोड़ करेगी निवेश, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार