Bihar By Election: पूर्व सीएम की बहू की राजनीति में एंट्री, इमामगंज सीट से बनी NDA की उम्मीदवार

Bihar By Election: बिहार की राजनीति में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री हो गई है. बिहार विधानसभा उपचुनाव में इमामगंज सीट से एनडीए से हम पार्टी ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है.

By Paritosh Shahi | October 19, 2024 4:13 PM
feature

Bihar By Election: एनडीए की तरफ से इमामगंज सीट से उम्मीदवार कौन होगा, ये साफ़ हो गया है. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद इमामगंज सीट खाली हुई थी, जिस वजह से इस सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का दावा बन रहा था. इस सीट से प्रत्याशी चयन करना हम पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. इस सीट से जीतन राम मांझी की बेटी और बहू दोनों का नाम आगे चल रहा था. लेकिन अंत में बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी का नाम फाइनल कर दिया गया है.

जन सुराज ने किया दो उम्मीदवार का ऐलान

पहली बार चुनाव में उतर रहे प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी बिहार विधानसभा की इमामगंज और बेलागंज सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए एक चिकित्सक और एक शिक्षाविद को अपना उम्मीदवार बनाने की शनिवार को घोषणा की. जन सुराज ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इमामगंज सीट से पेशे से बाल चिकित्सक एवं समाजसेवी जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि बेलागंज सीट से शिक्षाविद खिलाफत हुसैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

इन दो सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा गया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की गई, जिनमें किशोर और पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. दोनों सीट गया जिले के अंतर्गत आते हैं. इन दो सीट पर उपचुनाव अनिवार्य हो गया था, क्योंकि इमामगंज से निर्वाचित हुए जीतन राम मांझी और बेलागंज से निर्वाचित सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट से इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक हुसैन की उम्मीदवारी का पार्टी में प्रतिवाद हुआ, क्योंकि इस सीट से टिकट के आकांक्षी कुछ नेताओं के समर्थकों ने शुक्रवार रात जन सुराज की बैठक में हंगामा किया. बिहार विधानसभा की दो अन्य सीट रामगढ़ और तरारी के लिए भी 13 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें: Patna-Bettiah NH: मानिकपुर-साहेबगंज नेशनल हाईवे बनने का रास्ता साफ, 1712.33 करोड़ मंजूर

Smart Meter: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को निशाना बना रहे साइबर फ्रॉड, मैसेज या कॉल आये तो हो जाएं सावधान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version