बिहार की 4 विधानसभा सीटों का आज आएगा रिजल्ट, जानिए कितने बजे आने लगेंगे रूझान…
Bihar By-election Result: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का आज परिणाम आने वाला है. जानिए कहां वोटों की गिनती हो रही है और कितने बजे तक परिणाम सामने आ जाएगा...
By ThakurShaktilochan Sandilya | November 23, 2024 7:33 AM
Bihar Byelection Results: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को हो जाएगी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.दिन में 11 बजे के बाद मतगणना के रुझान भी सामने आने लगेंगे. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी और कौन यहां से विधायक बनेगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा. इधर, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आज आ रहा है. देशभर की निगाहें इन तमाम राज्यों के चुनाव परिणाम पर रहेगी.
चार सीटों का आएगा रिजल्ट, जनसुराज पर भी रहेगी सबकी नजरें
बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिनमें रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज शामिल हैं. रामगढ़ कैमूर जिले और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है जबकि तरारी भोजपुर में आता है. बेलागंज और इमामगंज गया का हिस्सा है. इन चारों सीटों पर जीतकर आए विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बन चुके हैं जिसके बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर भी सबकी नजरें हैं जो पहली बार चुनावी मैदान में उम्मीदवारों के साथ उतरी है.
इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है. इनकी किस्मत शनिवार को खुलेगी. बेलागंज और इमामगंज विधानसभा के वोटों की गिनती गया में होगी. जबकि तरारी विधानसभा की मतगणना आरा में और रामगढ़ विधानसभा के वोटों की गिनती मोहनिया में करायी जाएगी. मतगणना के लिए तमाम केंद्रों पर पूरी तैयारी चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से कर ली गयी है. शनिवार की सुबह 6 बजे से ही मगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे हैं.
किस सीट पर कितने उम्मीदवार?
बता दें कि तरारी सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है. जबकि रामगढ़ सीट पर पांच, इमामगंज में नौ और बेलागंज सीट पर सबसे अधिक 14 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.