Bihar By Election Results: भाजपा ने जीत लिया रामगढ़, कड़े मुकाबले में बसपा को हराया
Bihar By Election Results: रामगढ़ में बसपा और बीजेपी के बीच अंतिम राउंड तक कांटे की टक्कर चलती रही. राजद के उम्मीदवार अजीत सिंह की यहां करारी हार हुई है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी यहां अपना असर नहीं छोड़ पाई.
By Ashish Jha | November 23, 2024 2:02 PM
Bihar By Election Results: पटना. आरजेडी के गढ़ मानी जाने वाली रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया. रामगढ़ विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी भाजपा के अशोक कुमार ने कड़े मुकाबले में बसपा के उम्मीदवार को 13 हजार से अधिक मतों से चुनाव हरा दिया है. रामगढ़ में बसपा और बीजेपी के बीच अंतिम राउंड तक कांटे की टक्कर चलती रही. राजद के उम्मीदवार अजीत सिंह की यहां करारी हार हुई है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी यहां अपना असर नहीं छोड़ पाई.
राजद की करारी हार, जनसुराज को नहीं मिला जनसर्थन
बीजेपी और बसपा के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ. दोनों प्रत्याशी कई बार एक-दूसरे से आगे-पीछे चलते रहे, जिससे समर्थकों की धड़कनें बढ़ती रहीं. हालांकि आखिरी राउंड में बीजेपी ने 1362 वोटों की लीड ले ली. आखिरी राउंड की गिनती के बाद रामगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को कुल 62257 वोट मिले और वो अपने नजदीकी उम्मीदवार से 1362 मतों से जीत दर्ज की है. आखिरी राउंड तक मुकाबले में बने रहनेवाले बसपा उम्मीदवार को कुल 60895 मत मिले हैं. राजद ने यह सीट इस चुनाव में गवां दी है. राजद उम्मीदवार अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें महज 35825 मत मिले हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी यहां जनाधार हासिल में नाकामयाब रही है. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार को 6513 मत मिले हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.