बिहार में 600 करोड़ से बनने जा रहे 3 बाइपास, नालंदा-लखीसराय समेत इन जिलों का सफर होगा आसान…
Bihar Road Project: बिहार में 600 करोड़ से 3 बाइपास बनने जा रहा है. नालंदा-लखीसराय का सफर भी अब आसान हो जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने इन बाइपास प्राेजेक्ट का ऐलान प्रगति यात्रा के दौरान किया था. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 11, 2025 6:29 AM
बिहार में 600 करोड़ रुपये की लागत से तीन बाइपास बनेंगे. इसमें आरा-मोहनिया, राजगीर बाइपास, शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना ग्रनफील्ड बाइपास शामिल है. इन सभी बाइपास के बनने से स्थानीय इलाकों में आवागमन बेहतर होगा. इन सभी बाइपास का जल्द निर्माण शुरू करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये थे.
आरा-मोहनिया सड़क पर बनेगा बाइपास
सीएम के निर्देश के बाद राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस दिशा मे प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, पथ प्रमंडल कोचस अंतर्गत कोचस में आरा-मोहनिया सड़क पर करीब 12.25 किलोमीटर लंबाई में बाइपास का निर्मण होगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 54 करोड़ नौ लाख 41 हजार रुपये है.
सरमेरा से पचना तक बाइपास, नालंदा और लखीसराय के बीच आवागमन होगा आसान
पथ प्रमंडल शेखपुरा अंतर्गत सरमेरा से लखीसराय जिला के सीमा पर स्थित पचना (भदौस) ग्रीनफील्ड बाइपास का करीब 21.5 किलोमीटर लंबाई में निर्माण किया जायेगा. इसकी अनुमानित लागत 481 करोड़ 83 लाख 58 हजार रुपये है. इसके बन जाने से नालंदा और लखीसराय के बीच आवागमन में लोगो को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. आवागमन की सुविधा अधिक बेहतर हो जायेगी.
राजगीर बाइपास का चौड़ीकरण होगा
पथ प्रमंडल हिलसा के तहत एनएच-82 के किलोमीटर 77 यानी हसनपुर गांव से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी मोड़ भाया राजगीर बाइपास सड़क का दो लेन से फोरलेन चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए अनुमानित लागत करीब 139 करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपये है. इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल अकादमी तक आवागमन की सुविधा बेहतर हो सकेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.