रामगढ़ में कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग
कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तमाम बूथों पर महिला-पुरुष मतदाता कतर में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कई बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता कतार में खड़े हो गए थे. इस विधानसभा क्षेत्र के 294 बूथों पर मतदान शुरू कराया गया है. जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा मतदान शुरू होते ही निरीक्षण करना शुरू कर दिया. वह पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश भी देते सुने गए. जिला पदाधिकारी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
कई जगहों पर किया जा रहा है लाइव टेलीकास्ट
कैमूर जिला के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर बुधवार की सुबह 7:00 से मतदान शुरू हुआ. रामगढ़ में कई चरणों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. यूपी-बिहार की सीमाओं को सील कर अफसर का पहरा बैठाया गया है. अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियों के अधिकारी व जवान चौकसी बरत रहे हैं. कई जगहों पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. 147 बूथों का लाइव टेलीकास्ट जिलाधिकारी खुद देख रहे हैं. आठ चेक पोस्ट बनाकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है.
तरारी में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
तरारी के कुसुम्मी में 80 वर्षीय बुजुर्ग वोट डालने के लिए जाते हुए नजर आए. यहां सुबह से लोग मत डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. लोग कतार में लग कर वोट डाल रहे हैं. तरारी में 181 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. 166 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. चुनाव संपन्न कराने को लेकर 43 सेक्टर दंडाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी, सात सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी और दो वरीय दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.
Also Read: Bihar Bypolls 2024: बिहार की 4 सीटों पर मतदान शुरू, बूथों पर दिखी लंबी कतार