सीएम नीतीश ने खुद दी थी जानकारी
बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी. सीएम नीतीश ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि, अगले पांच साल में (2025 से 2030) एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है. इसके लिए निजी विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. इसे लेकर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है.
कौशल विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट में इस लक्ष्य को मंजूरी दे दी गई है. सीएम नीतीश कुमार की ओर से यह भी जानकारी दी गई थी कि, सात निश्चय के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. अगले पांच वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यक्रम को विस्तारित किया जाएगा. आने वाले समय में कौशल विकास को लेकर एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
50 लाख का लक्ष्य पूरा
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार युवाओं के नौकरी और रोजगार को लेकर अपनी बात रखते नजर आ चुके हैं. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की ओर से 50 लाख नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. नीतीश सरकार की ओर से इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद अब एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है.
Also Read: Patna News: कुएं में मिला लापता बैंक मैनेजर का शव, स्कूटी और चप्पल भी बरामद, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा