मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कैबिनेट में कुल 5 नए मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह कैबिनेट में दूसरे चेहरे को जगह मिल सकती है. इधर, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावडे आज राजधानी दिल्ली जाने वाले हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय नेतृत्व की तरफ से संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट दी जाएगी, उस पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलेगी. उसके बाद ही कैबिनेट विस्तार होगा.
कैबिनेट के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. हर वर्ग के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए कैबिनेट में एडजस्ट करने की पहल की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार में अगड़ी जाति से दो मंत्री बन सकते हैं. राजपूत और भूमिहार जाति से एक-एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है. वहीं अति पिछड़ा से दो लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. तेली जाति से एक मंत्री बनना लगभग तय है. पिछड़ा समाज से भी एक मंत्री बन सकता है. सूत्रों के अनुसार, अगर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलती है तो आज शाम या कल (गुरुवार) को नीतीश सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
नीतीश को लेना है जदयू कोटे से मंत्री का फैसला
कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस पर नीतीश कुमार को अंतिम फैसला लेना है. मौजूदा समय में बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास वर्तमान में कुल तीन विभाग हैं. इसके अलावा मंत्री मंगल पांडे और नीतीश मिश्रा के पास भी दो-दो विभाग हैं. अगर सभी मंत्रियों के पास एक-एक विभाग की स्थिति बनती है तो कई विभाग मौजूदा मंत्रियों के पास से हटेंगे.
दिलीप की जगह दूसरे चेहरे को मिल सकता है मौका
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल ने साफ कर दिया है कि वह आज कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह कोई नया चेहरा कैबिनेट में शामिल हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, बिहार बीजेपी नेतृत्व ने अपनी तरफ से नए चेहरों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है. केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीतीश कुमार के पास लिस्ट भेजी जाएगी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कोटे से कम से कम तीन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. जबकि जदयू कोटे से दो चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बता दें, नीतीश सरकार की कैबिनेट में फिलहाल अभी मंत्रियों की संख्या 30 है. जबकि 6 पद खाली हैं. वर्तमान समय में बीजेपी से 15, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोटे से मंत्री हैं.
ALSO READ: Bihar Politics: लालू यादव और तेजस्वी पर एक बार फिर बरसे सीएम नीतीश के दिग्गज नेता, जानिए क्यों कही ज्ञान के अभाव की बात?