चार प्रमंडल में खुलेंगे छह एयरपोर्ट
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से आये प्रस्ताव पर विचार करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने मधुबनी के भौर, सुपौल के वीरपुर, चंपारण के बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर के पताही, सहरसा और मुंगेर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार सरकार के बीच समझौता ज्ञापन के प्रस्ताव को मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी. कैबिनेट की बैठक में हर हवाई अड्डे के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.
पिछले दिनों ही हुआ था एयरपोर्ट का निरीक्षण
पिछले दिनों भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली से अधिकारियों की टीम ने पताही पहुंचकर निरीक्षण किया था. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने हवाई अड्डा के लिए उपलब्ध भूमि, रनवे की दिशा, फ्लाइट का लैंडिंग एवं टेक-आफ, परिसर में अवस्थित संरचना, हवाई अड्डा की परिधि में सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. इसकी तस्वीर और वीडियो भी बनाई गई. क्योंकि पताही हवाई अड्डा से छोटे विमान सेवा की शरुआत करने की तैयारी चल रही है, इसलिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन