इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इधर, महिलाओं को लेकर कहा जा रहा है कि, दीदी की रसोई, महिला हाट या फिर पिंक बस सेवा को विस्तार मिल सकता है. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करें तो, शिक्षा क्षेत्र में और भर्तियां निकाली जा सकती है. जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नई परियोजनाओं की शुरूआत को लेकर मुहर लग सकती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, रोजगार, शिक्षा, और महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं की सौगात मिल सकती है.
आरक्षण पर हो सकती है चर्चा
वहीं, कैबिनेट में आरक्षण को लेकर चर्चा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, हाल ही में पटना उच्च न्यायालय ने 50% से 65% तक आरक्षण बढ़ाने के कानून को रद्द किया था, जिसे सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रही है. ऐसे में आज की कैबिनेट की बैठक में आरक्षण नीति को लेकर बातचीत हो सकती है.
किसानों को भी मिल सकता है तोहफा
दूसरी ओर किसानों की बात करें तो, आज कैबिनेट की बैठक में नई फसलों को बढ़ावा देने या सिंचाई सुविधाओं के लिए और बजट स्वीकृत हो सकता है. हालांकि, इससे पहले की बैठकों में डीजल अनुदान और कृषि रोड मैप के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए थे. ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, सीएम नीतीश आज ‘पिटारे’ से बिहार की जनता को कई खास सौगातें दे सकते हैं.
Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पटना का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा…