Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. जिसमें मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले भी लिए गए हैं. चार डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी फैसला लिया गया.
पटना मेट्रो से जुड़ा फैसला
पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के 2 साल 8 महीने की अवधि के रख-रखाव काम के लिए सेवा कर रहित कुल अनुमानित खर्च 179.37 करोड़ नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को देने और प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यान्यवयन के लिए 3 कार सिंगल ट्रेनसेट को किराये पर लेने के लिए 21.154 करोड़ रुपए का अनुमोदन देते हुए इसके देखरेख की जिम्मेदारी नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिये जाने की मंजूरी दी गयी.
ALSO READ: ग्राहक बनकर अवैध कारतूस खरीदने पहुंची पटना पुलिस, कुख्यातों को हथियार बेचने वाला गिरोह धराया
यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के तमाम फैसलों को…डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें
चार डॉक्टरों को किया गया बर्खास्त
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े फैसले भी बैठक में लिए गए. लखीसराय में पोस्टेड डॉ. कृतिका सिंह, जमुई में तैनात डॉ. निमिषा रानी, लखीसराय में पोस्टेड डॉ. कृति किरण, बेगूसराय में पोस्टेड डॉ. चंदना कुमारी को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
पूर्णिया में आरओबी निर्माण की राशि को मंजूरी
पूर्णिया जिले के रानीपतरा-पूर्णिया रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी के निर्माण के लिए 4485.56 लाख रुपए के अनुमानित लागत को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
1 करोड़ नौकरी-रोजगार से जुड़ा फैसला
बिहार में आगामी 5 साल (2025-30) के दौरान 1 करोड़ नई नौकरी/रोजगार सृजन के लक्ष्य के निर्धारण की स्वीकृति के संबंध में भी कैबिनेट ने फैसले लिए. बता दें कि हाल में ही सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि अगले पांच साल के दौरान बिहार में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे.
फोरलेन पुल और गंगा पथ परियोजना से जुड़ा फैसला
पथ निर्माण विभाग की कई योजनाओं से जुड़े फैसले भी बैठक में लिए गए. बख्तियारपुर से ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन 4 लेन पुल और फोरलेन पहुंच पथ परियोजना को पूरा करने के लिए अलग-अलग मदों की राशि से जुड़ी प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. साथ ही मुंगेर और भागलपुर में गंगा पथ परियोजना के लिए खर्च होने वाली राशि पर HAM मॉडल लागू करने की मंजूरी दी गयी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान