Bihar Politics: ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार’, जदयू ऑफिस के बाहर समर्थकों ने लगाया पोस्टर

Bihar Politics: पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. समर्थकों ने पोस्टर के माध्यम से निशांत कुमार से राजनीति में आने की अपील की है.

By Paritosh Shahi | February 22, 2025 9:28 PM
an image

Bihar Politics: बिहार सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति की चर्चा खूब हो रही है. इस मुद्दे पर जदयू, बीजेपी, राजद, हम और कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच पटना में जदयू ऑफिस के बाहर निशांत के समर्थन में बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाकर निशांत से राजनीति में आने का आग्रह किया है.

पोस्टर में क्या लिखा है?

जदयू ऑफिस के गेट के ठीक बगल में लगे इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर लगाई गयी है. इस पोस्टर में निवेदन करने वाले का भी नाम लिखा है. इसमें अभय पटेल, चंदन पटेल, सुनिल सिंह और वरुण कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं. पोस्टर के बीच में लिखा है- बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार.

इसे भी पढ़ें: ‘लालू यादव के बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में आप…’, JDU ने पोस्टर के जरिये RJD पर बोला बड़ा हमला

पोस्टर लगाने वालों ने क्या कहा

पोस्टर लगाने वाले लोगों से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार की जनमानस कह रही है कि बिहार को नौवीं फेल नेता नहीं बल्कि एक पढ़ा लिखा इंजीनयर नेता चाहिए जो राज्य का विकास कर सके. निशांत कुमार में बिहार को नेतृत्व प्रदान करने की पूरी क्षमता है. य

जीतन राम मांझी निशांत के स्वागत में क्या बोले

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं… राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.”

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जाति के लोग कभी कहलाते थे राजा, अब मजदूर भी नहीं रहे, मांग रहे मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version