पोस्टर में क्या लिखा है?
जदयू ऑफिस के गेट के ठीक बगल में लगे इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर लगाई गयी है. इस पोस्टर में निवेदन करने वाले का भी नाम लिखा है. इसमें अभय पटेल, चंदन पटेल, सुनिल सिंह और वरुण कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं. पोस्टर के बीच में लिखा है- बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार.
इसे भी पढ़ें: ‘लालू यादव के बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में आप…’, JDU ने पोस्टर के जरिये RJD पर बोला बड़ा हमला
पोस्टर लगाने वालों ने क्या कहा
पोस्टर लगाने वाले लोगों से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार की जनमानस कह रही है कि बिहार को नौवीं फेल नेता नहीं बल्कि एक पढ़ा लिखा इंजीनयर नेता चाहिए जो राज्य का विकास कर सके. निशांत कुमार में बिहार को नेतृत्व प्रदान करने की पूरी क्षमता है. य
जीतन राम मांझी निशांत के स्वागत में क्या बोले
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल… ये ठीक नहीं… राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.”
इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जाति के लोग कभी कहलाते थे राजा, अब मजदूर भी नहीं रहे, मांग रहे मदद