रिटायर होने वाले हैं एस. सिद्धार्थ समेत बिहार के 5 IAS अफसर, मुख्य सचिव की भी सेवा इसी साल होगी खत्म

Bihar IAS News: बिहार के 5 IAS अफसर इस साल रिटायर होने वाले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 1, 2025 7:53 AM
an image

बिहार के 5 IAS अफसरों की सेवा इसी साल समाप्त हो जाएगी. यानी ये अधिकारी रिटायर होने वाले हैं. खासकर तीन नाम ऐसे हैं जो बिहार में अभी बेहद सक्रिय हैं और तेज तर्रार आइएएस अधिकारियों में उनका नाम शामिल रहा है. सेवानिवृत होने वाले ये पांचों अफसर मुख्य सचिव स्तर के हैं. इनमें बिहार के मुख्य सचिव का नाम भी शामिल है.

डॉ. एस सिद्धार्थ भी इस साल होंगे रिटायर

बिहार कैडर के जो पांच आइएएस इस साल रिटायर होंगे उनमें दो अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं अन्य तीन अधिकारियों में एक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ हैं. जो 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं. डॉ. एस सिद्धार्थ 30 नवंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे. डॉ. सिद्धार्थ सुर्खियों में छाए रहने वाले अधिकारी हैं. अपनी सादगी और एक्शन के लिए वो चर्चे में बने रहते हैं.

ALSO READ: वर्षों से दिल्ली में जमे हैं बिहार कैडर के ये 27 IAS अफसर, पीएम मोदी और अमित शाह की टीम का भी हैं हिस्सा…

सुर्खियों में छाए रहे डॉ. एस सिद्धार्थ

डॉ. एस सिद्धार्थ जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने तो और चर्चे में आए. दरअसल, IAS केके पाठक के पास यह पद था. उनका तबादला किया गया और बिहार के स्कूलों और प्रदेश में शिक्षा की स्थिति को सही करने की जिम्मेवारी डॉ. एस सिद्धार्थ को सरकार ने सौंपी. डॉ. एस सिद्धार्थ अपने ठोस एक्शन के कारण चर्चे में रहे हैं.

चीफ सेक्रेट्री अमृत लाल मीणा भी होंगे रिटायर

डॉ. एस सिद्धार्थ के अलावे बिहार के मुख्य सचिव भी इसी साल रिटायर करेंगे. बिहार के चीफ सेक्रेट्री अमृत लाल मीणा तेज तर्रार आइएएस अधिकारी माने जाते हैं. अमृत लाल मीणा 1989 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. जो इसी साल 31 अगस्त 2025 को रिटायर होने वाले हैं. बिहार के मुख्य सचिव इन दिनों पूरी तरह एक्टिव हैं और जिलों में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. अफसरों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक भी मुख्य सचिव कर रहे हैं.

मुख्य जांच आयुक्त चैतन्य प्रसाद भी इस साल रिटायर होंगे

1990 बैच के IAS अधिकारी चैतन्य प्रसाद 31 जुलाई 2025 को रिटायर करने वाले हैं. चैतन्य प्रसाद अभी सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त के पद पर हैं. चैतन्य प्रसाद बिहार में नगर विकास विभाग, गृह विभाग, जल संसाधन विभाग में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वो विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं. उनका नाम मुख्य सचिव की रेस में भी रह चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version