पटना की सड़कों पर दिखा कांग्रेस का पोस्टर वार, ‘बिहार में गुNDA राज’ लिखकर NDA पर बोला सीधा हमला

Bihar Chunav 2025: पटना में कांग्रेस ने एनडीए सरकार के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है. शहर के कई चौक-चौराहों पर 'बिहार में गुNDA राज' लिखे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं. पोस्टर के जरिए एनडीए पर सीधा हमला किया गया है.

By Abhinandan Pandey | June 27, 2025 12:47 PM
an image

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस ने एक बार फिर नीतीश-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. इस बार हमला बेहद क्रिएटिव और चुभने वाले पोस्टर्स के ज़रिए किया गया है, जो राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है- ‘बिहार में गुNDA राज’, जिसमें ‘गुंडा’ शब्द को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उसमें NDA हाईलाइट हो रहा है. साफ है कि कांग्रेस का निशाना इस बार सीधे-सीधे एनडीए सरकार पर है.

हालिया अपराधों की झलकियों से बना पोस्टर

पोस्टर में राज्य की हालिया आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए एनडीए शासन पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. एक पोस्टर में ADG के सामने हुई गोलीबारी, मंत्री अशोक चौधरी के घर के बाहर फायरिंग, और बीजेपी की झंडा लगी गाड़ी द्वारा पुलिसकर्मियों को रौंदने जैसी घटनाओं का जिक्र है.

वहीं, दूसरे पोस्टर में मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से रेप और हत्या, पटना के मनेर में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी, और गोपालगंज में छात्रा से गैंगरेप जैसे संवेदनशील मामलों को प्रमुखता से दर्शाया गया है. हर पोस्टर में संबंधित घटना की वास्तविक तस्वीरें और स्थान की जानकारी दी गई है, जिससे इसकी गंभीरता और बढ़ गई है.

डिजिटल मोर्चे पर भी सक्रिय है कांग्रेस

सिर्फ सड़क पर नहीं, कांग्रेस डिजिटल दुनिया में भी हमलावर बनी हुई है. बिहार यूथ कांग्रेस ने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें नीतीश-मोदी गठबंधन को “लूटबंधन” बताया गया. उस पोस्ट में लिखा गया- “बिहार की बर्बादी के दो ठेकेदार, एक जुमले का सौदागर, दूसरा कुर्सी का लालची.” एक अन्य पोस्ट में नीतीश कुमार को ‘पलायन का राजा’ बताया गया था, जिसे भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया.

राजनीति गरमाई, विपक्ष आक्रामक

कांग्रेस का यह पोस्टर वार राज्य की राजनीति में गर्मी ला रहा है. जहां बीजेपी और जेडीयू अपने गठबंधन को स्थिर और विकासोन्मुख बता रही है, वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को उठाकर जनता को सीधे सरकार के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: कोई 23 की उम्र में बना अफसर, कोई फैसलों से मचाता है हलचल! जानिए बिहार कैडर के 8 दबंग IAS के बारे में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version