Bihar Civil Defence: बिहार में सिविल डिफेंस होगा मजबूत, आम लोग भी हो सकेंगे शामिल

Bihar Civil Defence: भारत-पाक तनातनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाई जाएगी. एनसीसी, एनएसए, स्काउट-गाइड, आपदा मित्र के अलावा आमलोग भी स्वेच्छा अनुसार इसमें जुड़ सकते हैं.

By Rani | May 9, 2025 6:05 PM
an image

Bihar Civil Defence: भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल पूरे राज्य में कराई जाएगी. सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की संख्या अभी 2000 है, जिसे बढ़ाने की तैयारी चल रही है. सिविल डिफेंस स्वयंसेवक में एनसीसी, एनएसए, स्काउट-गाइड, आपदा मित्र को भी शामिल किया जाएगा. अपनी इच्छानुसार आमलोग भी इसमें जुड़ सकते हैं.

अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने का निर्देश

बैठक में स्वास्थ्य की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है. मेडिकल इमेरजेंसी, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता, स्ट्रेचर, मानव संसाधन पर भी चर्चा हुई. यह तैयारी भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है. इस बैठक में सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईजीआईएमएस के लोग भी शामिल रहे. इस दिन आपात स्थिति के लिए बेड रिजर्व रखने को भी कहा गया है.

7 मई को पटना में एक साथ बजे 80 सायरन

बता दें कि इससे पहले 7 मई को पटना समेत पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में देर शाम करीब दस मिनट के ब्लैक आउट के साथ मॉकड्रिल हुई थी. इस दौरान अचानक बिजली गुल हुई थी, और फिर खतरे का एहसास कराती सायरन की आवाज सड़कों पर गूंजने लगी थी. पूरे इलाके में अंधेरा छा गया था. बता दें भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच करीब 54 साल बाद पटना में एक साथ 80 सायरन बजे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version