बिहार के सियासी तूफानों का भी नीतीश कुमार पर असर नहीं, ढाई महीने के लेखा-जोखा में सुपर एक्टिव रहे मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगातार सक्रिय दिख रहे हैं. ढाई महीने में 79 कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. नीतीश कुमार ऑन स्पॉट पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लेते हैं और निर्देश अधिकारियों को देते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 19, 2025 11:28 AM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार पूरे एक्शन में हैं. मौसम कैसा भी हो, चाहे पूस और माघ की हाड़ कंपाती हुई सर्दी या जेठ और आषाढ़ की झुलसाने वाली गर्मी, लेकिन सीएम नीतीश कुमार लगातार एक्शन में दिखे हैं. राज्य के विकास पर सीएम की पैनी नजर है और हर एक परियोजना पर उनकी लगातार मॉनीटरिंग है. ढाई महीने के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 79 कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं.

ऑन द स्पॉट पहुंचकर लेते हैं विकास कार्यों का जायजा

सीएम नीतीश कुमार ऑन द स्पॉट पहुंचकर बिहार के विकास के लिए आगे बढ़ रही परियोजनाओं का जायजा लेते दिखे हैं. अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं और काम में गति लाकर समय पर उन प्रोजेक्ट को पूरा करने के भी आदेश दिए हैं. बीते ढाई महीने की बात करें तो मुख्यमंत्री की सक्रियता बढ़ती नजर आयी. दिसंबर 2024 में सीएम की प्रगति यात्रा शुरू हुई जो इस साल फरवरी महीने में संपन्न हुई है.

ALSO READ: बिहार में बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का डेडलाइन तय, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए ढाहे जा रहे मकान-दुकान

प्रगति यात्रा से मिली सौगात

सीएम की प्रगति यात्रा से प्रदेश को 50 हजार करोड़ की लागत वाली करीब 430 विकास योजनाओं की सौगात मिली. बगैर रूके और थके सीएम नीतीश अनवरत विकास कार्यों का जायजा लेते और अपनी भूमिका में नजर आते दिखे हैं.

ढाई महीने में 79 कार्यक्रमों में सीएम शामिल हुए

पिछले ढाई महीने में जिन 79 कार्यक्रमों में सीएम शामिल हुए इस दौरान उन्होंने 27 निरीक्षण कार्यक्रम, 18 उद्घाटन कार्यक्रम, 10 शिलान्यास कार्यक्रम, 10 लोकार्पण, आठ समीक्षा, चार कार्यारंभ और दो नियुक्ति पत्र वितरण से जुड़े कार्यक्रम थे. प्रदेश में कई सियासी तूफान आए लेकिन सीएम नीतीश के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version