Bihar: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. इसमें भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ पहुंच गए हैं. अशोक चौधरी और श्रवण कुमार ने सीएम का स्वागत किया. शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी और इसके हंगामेदार रहने के आसार बताए जा रहे हैं. सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस सत्र में सरकार भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दोनों सदनों में नया कानून पेश करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें