बिहार की सभी नदियों में फिर एकबार उफान आया है. पटना में गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा लाल निशान के करीब पहुंच रही है.गंगा में पानी बढ़ने से पानी अब खेतों में फैलने लगा है. दियारा से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा. वहीं गंगा के जलस्तर का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए.
संबंधित खबर
और खबरें