Bihar Cold Day Alert: उत्तर भारत समेत पूरे बिहार में ठंड ने अचानक यू टर्न ले लिया है. लोग समझ रहे थे कि इस बार इतनी ही सर्दी पड़ने वाली है तबतक ठंड ने लोगों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए जोरदार कमबैक किया और कनकनी बढ़ा दी. इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजार में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. नौकरीपेशा लोगों के अलावा सिर्फ वे लोग बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें बहुत जरूरी काम हो. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. ठंड का सितम अभी और बढ़ने वाला है. अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति रहने वाली है. अगले दो दिनों में असली माघ की सर्दी का एहसास लोगों को होने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गर्म कपड़े पहन कर रखें और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें. आइए. जानते हैं 25 और 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
संबंधित खबर
और खबरें