Bihar Cold Day Alert: अगले दो दिन पड़ेगी असली ‘माघ की सर्दी’, चलेगी शीतलहर, धूप को भूल जाइए…

Bihar Cold Day Alert: बिहार में ठंड ने यू टर्न ले लिया है. लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस हो रही है. सर्दी का सितम अभी आगे भी जारी रहेगा. आने वाले दो दिनों तक माघ की असली सर्दी पड़ने वाली है. दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. इसको लेकर आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 24, 2025 9:30 PM
an image

Bihar Cold Day Alert: उत्तर भारत समेत पूरे बिहार में ठंड ने अचानक यू टर्न ले लिया है. लोग समझ रहे थे कि इस बार इतनी ही सर्दी पड़ने वाली है तबतक ठंड ने लोगों की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए जोरदार कमबैक किया और कनकनी बढ़ा दी. इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बाजार में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. नौकरीपेशा लोगों के अलावा सिर्फ वे लोग बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें बहुत जरूरी काम हो. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. ठंड का सितम अभी और बढ़ने वाला है. अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति रहने वाली है. अगले दो दिनों में असली माघ की सर्दी का एहसास लोगों को होने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गर्म कपड़े पहन कर रखें और बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें. आइए. जानते हैं 25 और 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम का हाल?

इन जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट

IMD के अनुसार, बिहार के अलग-अलग जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम का कहर देखने को मिल सकता है. दिन में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. धूप निकलने के आसार कम हैं. तेज पछुआ हवा चल सकती है, जिसकी वजह से कनकनी में इजाफा होगा. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहारनपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय शेखपुरा, गया और नवादा में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार के अन्य जिलों में सामान्य ठंड रहने का अनुमान है. इन जिलों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहेगा. 

गणतंत्र दिवस को कैसी रहेगी ठंड?

वहीं 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 27 जनवरी से मौसम में कुछ राहत की उम्मीद है. वहीं ठंड का सितम इस महीने तक जारी रह सकता है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से ठंड में गिरावट की उम्मीद है.

ALSO READ: Bihar News: पटना के इस जगह पर 3 दिनों तक चलेगा बुलडोजर, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version