अल्लावारू ने बताया गठबंधन का प्लान
अल्लावारू ने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन आगामी चुनाव में एकजुट होकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस ने तय किया है कि गठबंधन के हर उम्मीदवार को वह अपना प्रत्याशी मानकर प्रचार और समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर तालमेल जल्द तय कर लिया जाएगा ताकि सभी सीटों पर महागठबंधन की स्थिति मजबूत रहे और एनडीए को कड़ी चुनौती दी जा सके.
बिहार सरकार पर क्या बोले
बिहार सरकार द्वारा हाल ही में गठित आयोगों पर सवाल उठाते हुए अल्लावारू ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार आम जनता के बजाय चंद पूंजीपतियों, कुछ नेताओं, ठेकेदारों और अफसरों के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता एक ऐसी सरकार चुने, जो वास्तव में जनहित में कार्य करे और वह सरकार इंडिया गठबंधन की होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एनडीए को हराने का क्या सुझाव
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस बैठक में सीटों के बंटवारे को जल्द अंतिम रूप देने की मांग की गई. कांग्रेस ने सुझाव दिया कि ऐसा तालमेल बनाया जाए जिससे हर सीट पर महागठबंधन का उम्मीदवार प्रभावशाली स्थिति में हो और एनडीए को हराया जा सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू