राज्यसभा चुनाव : शक्ति सिंह गोहिल बोले, आरजेडी को अपना वादा निभाना चाहिए, कांग्रेस को जवाब का इंतजार
राजद नेता अपना वादा निभायेंगे, RJD leaders will keep their promise
By Samir Kumar | March 9, 2020 8:09 PM
नयी दिल्ली/पटना : राज्यसभा की एक सीट को लेकर पत्र लिखने के एक दिन बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को कहा कि राजद को राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने का अपना वादा निभाना चाहिए. शक्ति सिंह गोहिल ने यह भी कहा कि इस मुद्दे का गठबंधन पर कोई विपरीत असर नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव का बयान सार्वजनिक पटल पर है. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए. हम राजद नेतृत्व के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.”
कहा जाता है, प्राण जाये पर वचन ना जाये : गोहिल
गोहिल ने एक खुले पत्र में कहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने साझा संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि राज्यसभा की एक सीट बिहार के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ी जायेगी. पत्र में गोहिल ने लिखा, ‘‘अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है- ‘प्राण जाये पर वचन ना जाये’. उम्मीद है कि राजद नेता अपना वादा निभायेंगे.”
26 मार्च को होंगे चुनाव
बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होंगे. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से जदयू के पास 70, भाजपा के पास 54 और लोजपा के पास दो विधायक हैं. वहीं, विपक्षी खेमे में राजद और कांग्रेस के पास क्रमश: 80 और 26 विधायक हैं, जबकि भाकपा (माले) के पास तीन, जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास एक और एआईएमआईएम के पास एक विधायक है. मौजूदा गणित के हिसाब से राजग को तीन और विपक्ष को दो सीटें मिल सकती हैं.