बिहार चुनाव: कांग्रेस टिकट दावेदारों की खोज में जुटी, इन दो शर्तों को पूरा करना होगा जरूरी…

Bihar Election: बिहार कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के लिए दो शर्त है. उन दो शर्तों को पूरा करने के बाद ही टिकट पर पार्टी विचार भी कर सकती है. पार्टी से टिकट के लिए जो भी नेता आते हैं उनसे इससे जुड़े सवाल भी किए जाते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 19, 2025 8:56 AM
an image

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में अब हर राजनीतिक पार्टी जुट चुकी है. कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला महागठबंधन के घटक दल मिलकर लेंगे लेकिन प्रत्याशियों की खोज अब कांग्रेस ने शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू इस दिशा में एक्टिव हुए हैं. कांग्रेस अब रेस के घोड़ों की तलाश कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी करने वालों को दो शर्तें पूरी करनी होगी.

कांग्रेस प्रत्याशी के दावेदारों की खोज शुरू, दो शर्तों को करना होगा पूरा

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के दावेदारों की खोज शुरू हो गयी है. अगर किसी को कांग्रेस का प्रत्याशी बनना है तो इसके लिए पार्टी की ओर से रखे गए दो शर्त भी पूरे करने होंगे. हालांकि टिकट उन्हें मिलेगा या नहीं, ये फैसला चुनाव के समीप आने पर होगा. लेकिन दावेदारी पेश करनी है तो उन दो शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा.

ALSO READ: बिहार के सियासी तूफानों का भी नीतीश कुमार पर असर नहीं, ढाई महीने के लेखा-जोखा में सुपर एक्टिव रहे मुख्यमंत्री

क्या है कांग्रेस की दो शर्तें?

कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए पहली शर्त है कि दावेदार को 25 हजार माई-बहिन योजना का फॉर्म जमा करना होगा. इस योजना पर कांग्रेस पार्टी पूरा फोकस कर रही है. पार्टी ने घोषणा की है कि बिहार में सरकार बनने के बाद उन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. वहीं दूसरी शर्त है कि दावेदारी पेश करने वाले नेता को 25 हजार घरों पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाना होगा. इन दो शर्त को जो पूरा करेंगे वही दावेदारी की रेस में आएंगे.

जो टिकट के लिए आ रहे, उनसे क्या पूछा जा रहा?

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि जो नेता टिकट की मांग कर रहे हैं, उनसे सबसे पहले यही सवाल किए जा रहे हैं. उनसे पूछा जा रहा है कि आपने माई-बहिन योजना के कितने फॉर्म जमा कराए हैं. अगर नहीं जमा कराया है तो पहले वोटरों के पास आप पार्टी के कार्यक्रम को लेकर जाएं. उसके बाद आप अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version