बिहार में कांग्रेस आज शुरू करेगी ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’, कन्हैया कुमार पर भी रहेंगी सबकी नजरें

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा रविवार से शुरू होगी. सबकी नजरें कन्हैया कुमार पर रहेंगे. क्या कांग्रेस कन्हैया कुमार के जरिए युवाओं को साधेगी.?

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 16, 2025 7:19 AM
an image

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. सभी सियासी दलें इसकी तैयारी में जुट चुकी है. महागठबंधन में कांग्रेस ने भी अपना कमर कसना शुरू कर दिया है. रविवार को कांग्रेस की ‘ पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ शुरू हो रही है. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआइ की तरफ से यह यात्रा शुरू हो रही है. पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से इस यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. जिसका ऐलान एनएसयूआइ के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कुछ दिन पहले कर दिया था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी इस यात्रा में शामिल होकर जिलों में भ्रमण करेंगे.

कांग्रेस चंपारण से शुरू करेगी यात्रा

कांग्रेस की ‘ पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ चंपारण से शुरू होगी और विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद पटना आकर इस यात्रा का समापन होगा. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पदयात्रा से सियासी माहौल गरमाया था. उसके बाद अब विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की हो रही इस यात्रा को लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस ने अघोषित रूप से चुनाव तैयारी का ऐलान कर दिया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में 40 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, इन जिलों का तापमान दे रहा भीषण गर्मी का अलर्ट…

क्या कन्हैया कुमार को लॉन्च करने की है तैयारी

इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर इस यात्रा को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस आगामी चुनाव की तैयारी के लिए कन्हैया कुमार को लॉन्च भी करने का प्रयास करेगी. कन्हैया कुमार के जरिए बिहार में नौजवानों को साधने की तैयारी हो सकती है. जिसके लिए इस यात्रा का उद्देश्य भी रोजगार, पलायन और नौकरी के ही आसपास दिख रहा है. हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इसका जिक्र नहीं किया है कि कन्हैया कुमार इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भी होंगे शामिल

वहीं दूसरी ओर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बिहार कांग्रेस प्रभारी के कार्यक्रम को जारी किया है. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी पहुंचेंगे. जहां पूर्वी चंपारण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास भी वो जाएंगे. उसके बाद बेतिया के भितिहरवा आश्रम पहुंचकर वो इस यात्रा में शामिल होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version