5 आरोपी मर चुके, बिहार में 42 साल बाद कोर्ट पहुंचा गवाह, 1983 में टॉर्च जलाकर देखा था डकैतों का खूनी खेल

5 आरोपी मर चुके, बिहार में 42 साल बाद कोर्ट पहुंचा गवाह, 1983 में टॉर्च जलाकर देखा था डकैतों का खूनी खेल

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 8, 2025 11:27 AM
an image

बिहार में वर्ष 1983 में एक भीषण डकैती हुई थी. इस दौरान डकैतों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसा कहना है एक बुजुर्ग का जो डकैती की घटना के 42 साल के बाद अदालत पहुंचे और जज के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. गोपालगंज के 84 वर्षीय लक्ष्मी नारायण यादव एडीजे -10 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में पहुंचकर इंसाफ मांग रहे थे. इस घटना के 5 आरोपी की मौत भी हो चुकी है. लेकिन इंसाफ अभी भी बाकी है.

1983 की आधी रात को हुई थी डकैती

गोपालगंज के उचकागांव थाने के लखना खास गांव में 2-3 दिसंबर 1983 की आधी रात में हथियारों से लैस डकैतों ने तांडव मचाया था. ग्रामीण जयराम सिंह के घर पर तब डकैतों ने धावा बोल दिया था और जमकर लूटपाट की थी. इस दौरान बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया था.

ALSO READ: Video: ‘ऐ ठठरी के…टीन शेड ना तोड़ दइये’ बिहार में बाबा बागेश्वर का यह अंदाज देखा क्या?

42 साल बाद कोर्ट पहुंचे गवाह ने बताया…

42 साल बाद कोर्ट में गवाही देने आए लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जब रात में तेज आवाज सुने तो सभी दौड़कर पहुंचे. डकैतों ने पलानी में सो रहे जय राम सिंह को भाला मार दिया था. उनकी आंखों के सामने ही डकैतों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. गवाह ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में उन्होंने डकैत को पहचाना था.

अब जीवन के अंतिम पड़ाव में दिलवाने आए इंसाफ

गवाह लक्ष्मीनारायण ने जज से कहा कि इस कांड में 40 साल पहले भी गवाही हुई थी. अब कोर्ट का समन जाने के बाद जीवन के अंतिम समय में इंसाफ चाहते हैं. इसके लिए वो कोर्ट आए हैं. बताया कि पीड़ितों को इंसाफ मिलने का इंतजार है. इसलिए यह गवाही बेहद महत्वपूर्ण है. कोई में एपीपी ने बयान दर्ज कराया.

पांच आरोपी की हो चुकी है मौत

गवाह ने लखना गांव के ही अभियुक्तों के खिलाफ गवाही दी. इनमें से अब तीन ही लोग जिंदा हैं. पांच नामजद अभियुक्तों की मौत भी हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version