पूर्व नक्सली के बेटे से दिल लगाया, पति बना रोड़ा तो कर दी हत्या; बिहार में 4 बच्चों की मां ने रची खौफनाक साजिश

Bihar Crime: औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में एक महिला ने प्रेमी और उसके मामा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में सच सामने आ गया. प्रेम, शराब धंधा और दबंगई की यह खौफनाक कहानी गांव में सनसनी फैला गई है.

By Abhinandan Pandey | June 28, 2025 8:31 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र स्थित आजाद बिगहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके मामा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घटना 26 जून की रात की है, जब आरोपी पत्नी रीता देवी (40) ने प्रेमी अरविंद भुइयां (35) और उसके मामा सुरेश के साथ मिलकर अपने पति सुनेश्वर भुइयां (42) की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी.

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश में रीता ने शव को घर के छप्पर में साड़ी के सहारे लटका दिया और 27 जून की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव पर चोट के गहरे निशान देखकर शक गहराया. पूछताछ में रीता ने सच्चाई कबूल ली और बताया कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

तीन साल पहले शुरू हुआ था रीता और अरविंद का प्रेम संबंध

रीता और अरविंद का प्रेम संबंध करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था. अरविंद इलाके का कुख्यात शराब कारोबारी है और उसके पिता एक समय नक्सली रहे हैं. गांव में उसका दबदबा था, जो रीता को काफी आकर्षक लगा. दोनों मिलकर शराब का अवैध कारोबार भी करते थे और अक्सर एक ही बाइक पर बैठकर शराब की खेप पहुंचाया करते थे. लोग उन्हें पति-पत्नी समझकर नजरअंदाज कर देते थे.

लकड़ी से गला दबाकर कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक, सुनेश्वर को दोनों के अवैध संबंधों और शराब धंधे की जानकारी मिल चुकी थी. वह इसका विरोध करता था, जिससे रीता और अरविंद नाराज थे. कई बार सुनेश्वर को अरविंद पीट भी चुका था. आखिरकार, 26 जून को दोनों ने मिलकर सुनेश्वर को आम के पेड़ के पास ले जाकर पीटा और लकड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

इस मामले में फिलहाल रीता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अरविंद और उसका मामा फरार हैं. पुलिस की टीम दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अरविंद की दबंगई के कारण लोग उससे डरते थे और कोई खुलकर विरोध नहीं करता था.

Also Read: पटना के नए सिक्स लेन ब्रिज पर खतरनाक स्टंट का वीडियो देखिए, चलती बाइक पर सीधा खड़ा है युवक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version