जुटाए जा रहे फोरेंसिक साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना, भानू प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की अगली कार्रवाई जारी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
नगर पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले की जानकारी मिली है. मामले की जांच में जुटी पुलिस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे हुई इसकी पुष्टि हो पाएगी.
बिहार में शूटर सेल
बता दें कि बुधवार को बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय सह एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले सुपारी किलरों की निगरानी के लिए शूटर सेल बनाने की बात कही थी. इसके तहत एसटीएफ के अधीन काम करने वाला यह कॉन्ट्रैक्ट किलर सेल नये-पुराने सभी शॉर्प शूटरों से संबंधित डेटाबेस इकट्ठा करेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
थाना से छूटने वाले अपराधियों पर नजर
साथ ही उनकी गतिविधि पर नजर बनाये रखेगा. उसके बाद इससे संबंधित तैयार डोजियर सभी जिलों को मुहैया होगा. बता दें कि जेल में बंद सुपारी किलरों पर नजर रखी जा रही है. जेल से छूटने वाले अपराधियों की निगरानी भी थाना स्तर पर करने का निर्देश जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ से बिहार में यहां बनेगा 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन, जल्द जारी होगा टेंडर