Bihar Crime: दानापुर में युवक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Bihar Crime: पटना से सटे दानापुर शाहपुर थानांतर्गत हथियाकांध में बदमाशों ने घर के पास ही एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शिवम उर्फ बंटी (20) के रूप मे की गई है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

By Rani | July 17, 2025 10:31 AM
an image

Bihar Crime: पटना से सटे दानापुर शाहपुर थानांतर्गत हथियाकांध में बदमाशों ने घर के पास ही एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शिवम उर्फ बंटी (20) के रूप मे की गई है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक की हत्या धारदार हथियार ((कुल्हाड़ी) से की गई है. घटना रात करीब 11 बजे की है.

जुटाए जा रहे फोरेंसिक साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना, भानू प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की अगली कार्रवाई जारी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस

नगर पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले की जानकारी मिली है. मामले की जांच में जुटी पुलिस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या कैसे हुई इसकी पुष्टि हो पाएगी.

बिहार में शूटर सेल

बता दें कि बुधवार को बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय सह एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले सुपारी किलरों की निगरानी के लिए शूटर सेल बनाने की बात कही थी. इसके तहत एसटीएफ के अधीन काम करने वाला यह कॉन्ट्रैक्ट किलर सेल नये-पुराने सभी शॉर्प शूटरों से संबंधित डेटाबेस इकट्ठा करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थाना से छूटने वाले अपराधियों पर नजर

साथ ही उनकी गतिविधि पर नजर बनाये रखेगा. उसके बाद इससे संबंधित तैयार डोजियर सभी जिलों को मुहैया होगा. बता दें कि जेल में बंद सुपारी किलरों पर नजर रखी जा रही है. जेल से छूटने वाले अपराधियों की निगरानी भी थाना स्तर पर करने का निर्देश जारी हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ से बिहार में यहां बनेगा 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन, जल्द जारी होगा टेंडर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version