सब्जी लेकर आवास पर लौट रहे थे
पीड़ित जवान संतोष कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम सब्जी-फल लेकर अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास वाले रेलवे ट्रैक को पार करने के बाद 6 अज्ञात बदमाश उनका पीछा करने लगे. रेलवे पुल के पास पहुंचते ही दो लोगों ने उनकी गर्दन का कॉलर पकड़ लिया और उनके ऊपर पिस्टल तान दी. जवान ने छोड़ देने की विनती की, लेकिन बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा बांधकर हाथ-पैर जंजीर से बांध दिया और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
पुलिस पदाधिकारी के सामने खोली गयी जंजीर
वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जवान को ट्रैक पर कराहते और चिल्लाते देखा. इसके बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जवान को पकड़कर थाने ले गई. बाद में उन्हें बीएसएपी 9 परिसर ले जाया गया, जहां पदाधिकारी की मौजूदगी में उनके हाथों में लगी जंजीर तोड़ी गई.
18 लोगों पर FIR दर्ज
पूरे मामले को लेकर जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित जवान के आवेदन पर 12 पुलिस जवानों और 6 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सदर एडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.
ALSO READ: ई बिहार है भैया! ट्रैक्टर के बाद अब ब्लूटूथ का बना निवास प्रमाणपत्र, माता-पिता का नाम देख माथा पीट लेंगे आप