Bihar Crime: बीएसएफ जवान का हाथ-पैर जंजीर से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंका, हत्या की कोशिश

Bihar Crime: मुंगेर में बीएसएफ जवान का हाथ पैर बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. अपराधियों ने मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 15, 2025 8:24 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीएसएफ जवान की हत्या की कोशिश की गयी. उसके हाथ पैर जंजीर से बांधकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. पीड़ित की पहचान मुंगेर के जमालपुर में बीएसएपी-9 में तैनात जहानाबाद के सिपाही संतोष कुमार के रूप में की गयी है. 

सब्जी लेकर आवास पर लौट रहे थे

पीड़ित जवान संतोष कुमार ने बताया कि वह रविवार की शाम सब्जी-फल लेकर अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान दौलतपुर दुर्गा मंदिर के पास वाले रेलवे ट्रैक को पार करने के बाद 6 अज्ञात बदमाश उनका पीछा करने लगे. रेलवे पुल के पास पहुंचते ही दो लोगों ने उनकी गर्दन का कॉलर पकड़ लिया और उनके ऊपर पिस्टल तान दी. जवान ने छोड़ देने की विनती की, लेकिन बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा बांधकर हाथ-पैर जंजीर से बांध दिया और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. 

पुलिस पदाधिकारी के सामने खोली गयी जंजीर

वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जवान को ट्रैक पर कराहते और चिल्लाते देखा. इसके बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जवान को पकड़कर थाने ले गई. बाद में उन्हें बीएसएपी 9 परिसर ले जाया गया, जहां पदाधिकारी की मौजूदगी में उनके हाथों में लगी जंजीर तोड़ी गई. 

18 लोगों पर FIR दर्ज

पूरे मामले को लेकर जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित जवान के आवेदन पर 12 पुलिस जवानों और 6 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिसकर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सदर एडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.

ALSO READ: ई बिहार है भैया! ट्रैक्टर के बाद अब ब्लूटूथ का बना निवास प्रमाणपत्र, माता-पिता का नाम देख माथा पीट लेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version