Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ कारोबारी, बीते दिन पटना के बिजनेसमैन हुए थे लापता
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में एक कारोबारी सोमवार दोपहर से रहस्यमयी तरीके से गायब बताये जा रहे हैं. परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. बीते दिन पटना में भी एक बड़े दवा व्यापारी अचानक लापता हुए थे. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 8, 2025 7:41 AM
Bihar Crime: राजधानी पटना के बड़े कारोबारी की लिस्ट में शुमार गोपाल खेमका की हत्या बीते दिनों उनके घर के बाहर हो गई. इसके बाद से ही प्रदेश में सनसनी फैल गयी है. इसी बीच मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी से सोमवार की दोपहर चायपत्ती कारोबारी आनंद राय रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए हैं. पत्नी का आरोप है कि उनका अपहरण किया गया है. जिस समय कारोबारी गायब हुए वह अपने बेटे शिवम को स्कूल से लाने के लिए निकले थे. लेकिन, स्कूल के बाहर से ही कुछ लोगों ने उन्हें खुद को यूपी पुलिस व नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर अगवा कर लिया, स्कूल से बाहर निकले बेटे ने जब पिता को नहीं देखा, जबकि उनकी गाड़ी स्कूल के पास ही खड़ी थी, तो वह घबरा गया. उसने गार्ड से जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
पहले कॉल रिसीव हुआ, फिर बंद आया
बच्चे को जब पिता की जानकारी नहीं मिल सकी तो उसने अपनी मां तान्या राय को इसकी जानकारी दी. तान्या उसी स्कूल में शिक्षिका थी. उन्होंने तुरंत पति के मोबाइल पर संपर्क किया. कॉल रिसीव हुआ तो आनंद राय ने कहा कि वह कुछ लोगों के साथ हैं, बाद में बात करेंगे. इसके बाद फोन कट गया और फिर बंद हो गया. करीब आधे घंटे बाद फिर उसी नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले खुद को यूपी पुलिस का दारोगा बताया और कहा कि आनंद राय उनके पास हैं. उसने तान्या को एक फर्जी अधिकारी से भी बात कराई, जिसने 11 लाख रुपए की मांग की.
लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी
इसके बाद परिजन घबरा गए. पीड़ित की पत्नी तान्या राय बेटे के साथ सदर थाना पहुंची, जहां उन्होंने अपहरण की लिखित शिकायत दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. कारोबारी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश जारी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.