Bihar Crime: सहरसा में दुकानदार का सिर काट ले गए अपराधी, अब तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस
Bihar Crime: अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है.
By Ashish Jha | April 13, 2025 10:04 AM
Bihar Crime : सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में एक भुजा-चाउमीन बेचने वाले दुकानदार का सिर पुलिस खोज रही है. अज्ञात अपराधियों ने उसकी सिर काट कर हत्या कर दी और सिंर लेकर चले गये. पुलिस अब उन फरार हत्यारों की तलाश कर रही है. परिवार वालों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की है. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिले की चार अलग-अलग थानों की पुलिस अब सिर खोजने में लगी है. अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है.
देर रात घर नहीं लौटने पर हुई चिंता
निर्मल साह के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था. वो अपने परिवार का भरन-पोषण के लिए छोटा सा कारोबार करते थे. हर रोज की तरह शनिवार के दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाहा के समीप भुजा बचने के लिए गए हुए थे. रात 8 -9 बजे तक वह घर लौट आते थे, लेकिन रात 10:00 बजे तक घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच उनके मोबाईल पर फोन भी किया, लेकिन वह उसे उठा नहीं रहे थे. बेटे ने बताया कि रात भर उनके आने का परिवार इंतजार करता रहा.
सड़क किनारे मिला सिर कटा शव
परिजनों का कहना है कि रात भर इंतजार के बाद जब निर्मल साह घर नहीं आये तो परिवार वालों को काफी चिंता हुई. परिजन उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाहा के समीप पहुंचे. वहां देखा कि सड़क किनारे निर्मल साह का सिर काटा हुआ शव पड़ा है. उनके ठेले को भी सड़क किनारे पलट दिया गया है. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और मृतक के सिर को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मृतक का सिर कहीं नहीं मिला. रविवार को मृतक के धड़ को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.