आत्महत्या या हत्या?
घटना की जानकारी मिलते ही सृष्टि के मायके वाले पटना पहुंचे और पूरे मामले को हत्या करार दिया. सृष्टि की मां का कहना है कि उनकी बेटी बहादुर थी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे मारकर फांसी से लटका दिया गया है. वहीं, सृष्टि की बहन ने भी बड़ा आरोप लगाया है कि उसके जीजा के कई महिलाओं से संबंध थे और मौत से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
इलाज के बहाने अस्पताल ले गए, मौत के बाद मचा बवाल
बताया गया कि सृष्टि की तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें उदयन अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इसी दौरान पोस्टमॉर्टम हाउस में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया.
पति, सास और देवर फरार, पुलिस को नहीं मिला सुराग
घटना के बाद से ही डॉ. अभिजीत सिन्हा, उनकी मां डॉ. नीलम सिन्हा और भाई घर से फरार हैं. पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
FSL और पुलिस की टीम कर रही जांच, रिपोर्ट का इंतजार
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच में FSL की टीम को लगाया गया है. डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा.
2012 में हुई थी शादी, तीन छोटे बच्चे हैं
सृष्टि श्रेया की शादी 2012 में डॉक्टर अभिजीत सिन्हा से हुई थी. वह मूल रूप से नवादा की रहने वाली थीं और पटना के श्रीकृष्ण नगर में अपने पति, सास और तीन बच्चों के साथ रहती थीं. डॉक्टर अभिजीत इस समय बेगूसराय के नेशनल हॉस्पिटल में पदस्थापित हैं. फिलहाल पुलिस ने मायके वालों के बयान को दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Also Read: शादी के 10 दिन बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, एक लाख कैश और जेवरात लेकर ससुराल से भागी