Bihar Crime: नशेड़ी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, ई-रिक्शे को लेकर हुआ था विवाद

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नशेड़ी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. ई-रिक्शा को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी ने बच्चों के सामने पत्नी की पिटाई की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 29, 2025 2:38 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. आरोपी पति ने करीब 15 से 20 मिनट तक महिला की लाठी-डंडे, मुक्के और लात से पिटाई की. घटना के वक्त घर में 3 बच्चे भी मौजूद थे, जो अपनी मां को पिटता देखते कर रो रहे थे. महिला की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने महिला को नशेड़ी पति से छुड़ाया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए. पीड़िता शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. आज दोपहर को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना जिले के करजा थाना क्षेत्र की है.

ई-रिक्शा की 3 किस्तें पेंडिंग थी

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति की ई-रिक्शा फाइनेंस वाले उठा ले गए थे. ई-रिक्शा की 3 किस्तें पेंडिंग थी. 5 महीने पहले आरोपी ने ई-रिक्शा ली थी. इसी बीच आरोपी कल जब घर पहुंचा तो अपनी ई-रिक्शा न देखकर आक्रोशित हो गया. अपना गुस्सा उसने पत्नी पर उतार दिया.

10 साल पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के सोमवरसा की रहने वाली रूबी देवी के रूप में हुई है. महिला की शादी 10 साल पहले करजा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव के मनोज महतो से हुई थी. दोनों के दो बेटे और एक बेटी है. मृतका के परिजन ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मनोज को आज गिरफ्तार किया है. मनोज पहेल भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पिता ने दामाद पर लगाया आरोप

मृतका के पिता ने कहा कि मेरा दामाद मनोज अक्सर मेरी बेटी रूबी के साथ मारपीट करता था. हमलोग कई बार इसका विरोध कर चुके हैं. शुक्रवार को भी रूबी के साथ मारपीट की थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. आज इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है. मृतका के परिजन ने आवेदन दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ALSO READ: Murder In Bihar: कुत्ते नोंच रहे थे नरकंकाल, बोरे में भरकर गड्ढे में फेंका मिला महिला का शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version