Bihar Crime: पटना के फुलवारी शरीफ में लूटपाट के दौरान वृद्धा की गला दबाकर हत्या, जेवरात लूटकर फरार हुए बदमाश

Bihar Crime: पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी रोड नंबर-3 में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घर में अकेली रह रही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान तकिए से मुंह दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.

By Rani | July 19, 2025 1:02 PM
an image

Bihar Crime/अजीत: पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी रोड नंबर-3 में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर में अकेली रह रही एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान तकिए से मुंह दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन के नजदीक आदर्श नगर रोड नंबर 3 में हुई घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल बन गया है. सबसे पहले घटना की जानकारी महिला के छोटे बेटे को ही मिली, जब वह पटना के एक प्रेस से तड़के काम करके वापस घर लौटा. उसके बाद उसने अपने परिवार के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ड्यूटी से लौटे बेटे को मृत मिली मां

मृतका के छोटे पुत्र नलिनी कांत शर्मा ने बताया कि वह एक समाचार पत्र में कार्यरत है और रात की ड्यूटी के बाद सुबह लगभग 3 बजे वह घर लौटा. जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, भीतर का मंजर देख उसके होश उड़ गए. उसकी मां मृत अवस्था में नग्नावस्था में बिस्तर पर पड़ी थीं. अलमारी टूटी हुई थी और गहने समेत कीमती सामान गायब थे. आनन-फानन में उसने अपने भाई-बहनों को और पुलिस को सूचना दी.

एफएसएल टीम ने भी शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम मोहम्मद, एसडीपीओ सुशील कुमार और फिर बाद में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की तहकीकात जारी है. लेकिन बदमाशों को घर की पूरी स्थिति की जानकारी थी, जिससे शक और गहराता जा रहा है.

रात को घर में अकेली रहती थी मृतका

मृतका की बेटी ने पत्रकारों को बताया कि उसे इस घटना की जानकारी उसके छोटे भाई नलिनी कांत ने दी. सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंची तो देखा कि मां की नृशंस हत्या कर दी गई थी. बेटी का कहना है कि यह घटना अचानक हड़बड़ी में हत्या का लगता है, शायद लूटपाट करने वाले को उसकी मां ने पहचान लिया होगा. बेटी ने बताया कि उसकी मां के गले में चेन, हाथ में अंगूठी, कान की बालि समेत और अन्य गहने थे. सारे गहने गायब हैं. बेटी का कहना है की अंतिम बार मन से शाम में 5:00 बजे बात हुई थी. उसने बताया था कि भैया ड्यूटी चला गया है खाना बना कर गया है. उसने बताया कि मां रात में अकेली रहती है और छोटा भाई नाईट ड्यूटी करता है जो तड़के 3:00 बजे वापस लौटता है. लूटपाट करने वाले जो भी हो मां उसे पहचान गयी होगी और उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट के दौरान हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जिस तरह से महिला की हत्या की गई है और घर के कुछ हिस्सों को नहीं छुआ गया, उससे लगता है कि घटना में किसी जानने वाले या करीबी का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम जरूरी साक्ष्य जमा कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

सुनियोजित तरीके से किया जघन्य वारदात

बताया जाता है कि मृत महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और एक बेटा हैदराबाद में नौकरी करता है. दूसरा बेटा नलिनी कांत रात की ड्यूटी पर बाहर प्रेस में रहता है. संभवतः बदमाशों को यह सारी जानकारी पहले से थी और उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. महिला ने जब शोर मचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने तकिए से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और शरीर से गहने उतराकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब आदर्श नगर कॉलोनी जैसे शांत इलाके में इतनी वीभत्स और सुनियोजित घटना हुई है. मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिचित के संलिप्तता की आशंका

एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया पुलिस पूरे मामले की हर कोण से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि घटना में किसी परिचित व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है जिसने घर के भीतर की स्थिति और महिला की अकेली मौजूदगी की जानकारी अपराधियों को दी है.

इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ से बिहार में यहां बनेगा 102 किलोमीटर लंबा फोरलेन, जल्द जारी होगा टेंडर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version