एक युवक की मौत, एक घायल
जिसके बाद शनिवार की सुबह दोनों युवक बेहोशी की हालत में अलंग के किनारे पड़े हुए मिल. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल है. शनिवार की सुबह आस-पास के युवक अलंग पर दौड़ने गए थे तो घायल रवि ने युवकों को आवाज लगाई. इधर, पूरी घटना की जानकारी फतुहा पुलिस को दी गई.
दोनों युवकों की हुई पहचान
बता दें कि, यह घटना बिहटा दनियावां सारमेरा एसएच – 78 पर बने एक पेट्रोल पंप और डिबर पर स्कूल से उत्तर बांकीपुर से मुड़ेरा गांव जाने वाली अलंग पर हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय हरि ओम कुमार के रूप में हुई है, जो संपतचक प्रखंड के परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल गांव के निवासी हैं. जबकि घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार बगल गांव कुरा नवादा गांव का है. दोनों कार्निश बनाने और कैमरा चलाने का कार्य करता था. गोली लगने से हरि ओम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने उसकी कनपटी पर दो गोली मारी थी.
पुलिस कर रही मामले में जांच पड़ताल
रवि कुमार को सीने के बगल से गोली लगी है, जिसके बाद वह घायल है. बांकीपुर गांव और आस-पास के इलाके में खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. घायल रवि को आनन-फानन में फतुहा अस्पताल भेजा गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.
Also Read: बिहार में ‘बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची कोसी एक्सप्रेस, एसी कोच में भरा धुआं तो चेन खींचकर उतरे यात्री