Bihar Crime: पटना के फतुहा में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को मारी ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का बोलबाला लगातार देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच राजधानी पटना में अपराधियों ने दो युवकों पर दनादन गोलियां चलाई. एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल है. पूरी घटना को लेकर जांच-पड़ताल पुलिस की ओर से की जा रही है.

By Preeti Dayal | May 31, 2025 9:46 AM
an image

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का तांडव देखने के लिए लगातार मिल रहा है. एक के बाद एक पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में बड़ी वारदात को राजधानी पटना में अंजाम दिया गया. घटना फतुहा थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने दो युवकों पर दनादन फायरिंग की. इतना ही नहीं, फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने दोनों युवक की बाइक, मोबाइल, सोने का लॉकेट और ब्रेसलेट भी लूट लिए. इसके बाद मौके से भाग निकले. पूरी घटना शुक्रवार को घटित हुई.

एक युवक की मौत, एक घायल

जिसके बाद शनिवार की सुबह दोनों युवक बेहोशी की हालत में अलंग के किनारे पड़े हुए मिल. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल है. शनिवार की सुबह आस-पास के युवक अलंग पर दौड़ने गए थे तो घायल रवि ने युवकों को आवाज लगाई. इधर, पूरी घटना की जानकारी फतुहा पुलिस को दी गई.

दोनों युवकों की हुई पहचान

बता दें कि, यह घटना बिहटा दनियावां सारमेरा एसएच – 78 पर बने एक पेट्रोल पंप और डिबर पर स्कूल से उत्तर बांकीपुर से मुड़ेरा गांव जाने वाली अलंग पर हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय हरि ओम कुमार के रूप में हुई है, जो संपतचक प्रखंड के परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल गांव के निवासी हैं. जबकि घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार बगल गांव कुरा नवादा गांव का है. दोनों कार्निश बनाने और कैमरा चलाने का कार्य करता था. गोली लगने से हरि ओम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने उसकी कनपटी पर दो गोली मारी थी.

पुलिस कर रही मामले में जांच पड़ताल

रवि कुमार को सीने के बगल से गोली लगी है, जिसके बाद वह घायल है. बांकीपुर गांव और आस-पास के इलाके में खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. घायल रवि को आनन-फानन में फतुहा अस्पताल भेजा गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.

Also Read: बिहार में ‘बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची कोसी एक्सप्रेस, एसी कोच में भरा धुआं तो चेन खींचकर उतरे यात्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version