Bihar Crime: पटना के दानापुर में फिल्मी स्टाइल में मर्डर, बाइक से घेरा फिर मार दी गोली

Bihar Crime: एएसपी भानूप्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों ने रौशन को मुस्तफापुर के पास गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल से घटना में हथियार और रौशन का बाइक बरामद हुआ है. उसे पूर्व में भी गोली मारी गयी थी.

By Ashish Jha | May 22, 2025 7:49 AM
feature

Bihar Crime: पटना. राजधानी पटना से सटे दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास बुधवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने रौशन कुमार (24) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. घटना के बाद अपराधी खगौल की ओर भाग गए. सूचना पाकर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रौशन पहुंच मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार, परसा बाजार के पलंगा के मूल निवासी राकेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन कोथवां स्थित अपने ननिहाल में रहता था. बुधवार की शाम में एक दोस्त के फोन आने के बाद घर से निकला. उसके साथ गांव के अंशू और रिशू भी था. हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

बीच सड़क पर सीने में मारी गोली

रिशू ने बताया कि हम सभी वाटर पार्क में काम करते हैं. करीब 6 बजे शाम में अंशु के साथ बाइक से रौशन आया था. वह पहले वाटर पार्क में काम कर चुका था. बकाया रुपए लेने के लिए वह गया था. वहां से सभी एक ही बाइक पर बैठकर जाने लगे. मुस्तफापुर के पास पहुंचते की पीछे से केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक आए और आगे से घेरते हुए बाइक रोकने को कहा. बाइक रोकते ही रौशन को खींचने लगे और एक युवक ने उसके सीने में गोली मार दी. सभी गमछा से मुंह बांधे हुए थे. गोली लगते ही रौशन पास खड़ा दोस्त गणेश के रिश्तेदार के किराये की कार में भागा. इसके बाद दोस्तों ने रौशन को लेकर सगुना स्थित निजी अस्पताल फिर अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले भी मारी गयी थी गोली

एएसपी भानूप्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों ने रौशन को मुस्तफापुर के पास गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल से घटना में हथियार और रौशन का बाइक बरामद हुआ है. उसे पूर्व में भी गोली मारी गयी थी. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की खबर पाकर रोते चिल्लाते हुए अस्पताल पहुंची रौशन की मां ने संगीता देवी ने चित्कार करते हुए बोली कि हमर बेटवा के बुल्ला आखिर जान मार ही देलक. संगीता ने बताया कि दो दिन से रौशन कहते हलक हमरा मार देतउ. आज दिनभर रौशन घर में हलक. फोन आइला पर वह निकलक. संगीता देवी ने बताया कि चार महीने पहले 28 जनवरी को लखनी-बिगहा में एक चाय नास्ता के झौपड़ीनुमा दुकान पर आपसी विवाद को लेकर बेटे रौशन कुमार को बुल्ला ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version