बाइक पर सवार थे हमलावर
जानकारी के अनुसार गोपालगंज के रहने वाले सुदीश उर्फ चुनचुन कुमार बाईपास में ऑनलाइन एक्जाम सेंटर चलाते है. सोमवार की रात ऑनलाइन एक्जाम सेंटर से अपने घर वापस आ रहे थे. घर के पास घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी है. अपराधियों ने आंबेडकर पथ नंदनपुरी कॉलोनी में कार सवार पर फायरिंग की है. इसमें 3 गोलियां पसली, पेट और जांघ में मारी गयी है. गंभीर रूप से घायल सुधीश कुमार उर्फ़ चुनचुन को पारस अस्पताल लाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम पहुंची है.
मौके से चार जिंदा कारतूस और पांच खोखा बरामद
दीघा नहर पर उनका ऑनलाइन परीक्षा सेंटर है. घटना के पीछे परीक्षा में सेटिंग या ठेकेदारी को लेकर लेन- देन का विवाद बताया जाता है. सूचना मिलने के बाद राजीवनगर और आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से चार जिंदा कारतूस और पांच खोखा बरामद किये हैं. शूटरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस इलाके में छापेमारी करने में जुटी है.
पत्नी से फोन पर हो रही थी बात
मिली जानकारी के अनुसार सुधीश जब घर के पास पहुंचे, तो पत्नी से मोबाइल से बात करते आ रहे थे. पत्नी से कहा कि फिल्म देखने के लिए चलना है. अभी उनकी बात पत्नी से समाप्त भी नहीं हुई थी कि शूटरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनकर पत्नी समेत आसपास के लोग पहुंचे, पर तब तक दोनों शूटर भाग चुके थे. गोली लगने के बाद सुधीश एक दोस्त को फोन किया. फिर वही दोस्त उनकी कार से उसे लेकर पारस अस्पताल पहुंचे.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी