एमपी-राजस्थान में बेची जाती थी बिहार की लड़कियां, गिरफ्तार महिला तस्कर ने किया खुलासा

Bihar Crime: दानापुर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी गिरोह की मुख्य आरोपी को आरा से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई आरोपी की पहचान भोजपुर के चौरी थाना इलाका निवासी बिंदा कुंवर के रूप में हुई है.

By Rani | July 6, 2025 5:32 PM
an image

Bihar Crime: दानापुर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी गिरोह की मुख्य आरोपी को आरा से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई आरोपी की पहचान भोजपुर के चौरी थाना इलाका निवासी बिंदा कुंवर के रूप में हुई है. मानव तस्करी मामले में पहले ही एक महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह के अनुसार मामला 19 मई को एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत से शुरू हुआ था.

नाबालिग भी शादी भी कराया

मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि गिरोह नाबालिग लड़कियों को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेचता था. उस लापता नाबालिग को तस्करों ने बंधक बनाकर जबरन शादी करा दी थी. गिरफ्तार महिला तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि उसने दो और नाबालिग लड़कियों को इन राज्यों में बेचा है.  

एमपी-राजस्थान पुलिस की ली जा रही मदद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरोह पटना, आरा, रोहतास समेत अन्य जिलों में सक्रिय है. इस  गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश और राजस्थान के दलालों के संपर्क में हमेशा रहते हैं. अब पुलिस गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल कर इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस से मदद ली जा रही है. आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

27 जून को हुआ था रैकेट का खुलासा

बता दें कि पटना पुलिस ने शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था. पिछले 27 जून को पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि आरा की लड़की को गैंग ने राजस्थान में बेचा था. जिसके बाद लड़की वहां से भागकर दानापुर थाने पहुंची तो पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: प्रतिघंटे बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बक्सर के लिए अलर्ट मोड पर NDRF और SDRF की टीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version