Bihar Crime: ‘गोपाल खेमका मर्डर केस का आरोपी रहा है लालू यादव के CA का रेंटर’, JDU प्रवक्ता बोले- अपराधियों को पाताल से भी खोजकर निकालेंगे

Bihar Crime: मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका के मर्डर के बाद से बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष के नेता एक सुर में लॉ एंड आर्डर को ध्वस्त बता रहे हैं. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर इसे लेकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच जदयू नेता ने कहा है कि इस मामले को लेकर विपक्ष को अपने गिरेबां में झांकने की जरुरत है.

By Paritosh Shahi | July 8, 2025 3:15 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गोपाल खेमका हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अशोक शाह, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन नायक के किरायेदार रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अशोक शाह एक सरिया व्यापारी और बिल्डर है. यही शख्स इस हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. उसी ने शूटर उमेश यादव को सुपारी दी थी.

कथित हथियार आपूर्तिकर्ता राजा की मुठभेड़ में मौत के बाद जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बयान दिया था कि यह पूरी घटना सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार आरोपियों का संबंध किन-किन लोगों से है और क्या इस मामले के तार राजनीतिक साजिश से जुड़े हैं.

सीएम कर रहे निगरानी

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “गोपाल खेमका हत्यकांड की निगरानी सीधे सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. बिहार पुलिस ने पहले भी शानदार काम किया है. हर घटना के जवाबदेह लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं, उनको जेल की सलाखों के पीछे हो गया है. लेकिन ताजा मामले में जो उद्भेदन की कड़ी है, पुलिस द्वारा आधिकारिक तौर पर चीजें सामने आ जाएंगी.”

जेडीयू प्रवक्ता प्रसाद ने आगे कहा, “एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प तथ्य है कि अशोक कुमार शाह नाम के एक व्यवसायी के घर छापेमारी हुई है. अशोक कुमार शाह सरिया के व्यापारी थे. अशोक कुमार शाह सुमन कुमार नायक, जो लालू प्रसाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, उनके घर पर किराएदार के तौर पर था. जानकारी के मुताबिक उसकी संलिप्तता हत्याकांड में सुपारी देने वाले व्यवसायी के तौर पर निश्चित की गई है. साफ है कि विपक्ष को कोहराम मचाने के बजाय अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.”

नहीं बचेगा कोई अपराधी

राजीव रंजन प्रसाद ने कारोबारी मर्डर केस में गिरफ्तार कथित शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी और हथियार के सप्लायर राजा के एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा, “बिल्कुल साफ है कि हम अपराधियों को पाताल से भी खोजकर निकालेंगे. बिहार में घटना करके घूमने का दौर 1990 से 2005 का अब नहीं है. नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में सत्ता पोषित अपराध को नेस्तनाबूद करने का काम हुआ है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

शाम 5 बजे हो सकता है बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरिया कारोबारी अशोक शाह नालंदा जिले के बिहारशरीफ का रहने वाला है. वह दो साल पहले ही उदयगिरि अपार्टमेंट में शिफ्ट हुआ था. इसी जगह से उसे अरेस्ट किया गया है. इससे पहले अशोक शाह लालू यादव के CA सुमन नायक के घर में किराए पर रहता था.

कारोबारी की हत्या के बाद केस की जांच में बिहार पुलिस ने शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर अशोक शाह को गिरफ्तार किया है. इस पर उमेश को लगभग 10 लाख रुपये में खेमका की हत्या की सुपारी उमेश को देने का आरोप है. इस मर्डर केस पर बिहार के डीजीपी शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version