Bihar Crime: बिहटा में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो गुटों के बीच बढ़ा तनाव

Bihar Crime: बिहटा में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. जिससे दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. इसके बाद दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 2, 2025 11:35 AM
an image

Bihar Crime: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बीती रात दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग में दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

घायलों की पहचान और स्थिति

घायलों की पहचान स्व. राम रत्न राम की पत्नी आशा देवी, उनकी बहू अनिता देवी (35 वर्ष), बेटे चंदन कुमार और दूसरे पक्ष के संजीव उर्फ टॉनी (50 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बिहटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना का कारण और हमला करने वाले आरोपी

घायल चंदन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. बीती रात इसी विवाद को लेकर जमालपुर के बिल्ली गोप, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत करीब 20 लोगों ने उनके घर पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से एक बुलेट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इलाके में भय का माहौल

इस फायरिंग के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर पहले भी झगड़े होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला काफी गंभीर हो गया. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Also Read: सदर अस्पताल के शौचालय में नवजात को छोड़कर भागी मां, जीविका दीदी की पड़ी नजर तो बची बच्ची की जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version