“घरवालों से पैसे मांगों, नहीं तो धंधा करवाऊंगा”, निकाह के कुछ ही दिनों बाद पति करने लगा प्रताड़ित, थाने पहुंची महिला

Bihar Crime: बेगूसराय में एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची. युवती ने आरोप लगाया कि निकाह के कुछ ही दिनों बाद उसका पति उसपर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. गोमांस खाने को फोर्स करता था. साथ ही धंधा करवाने की धमकी देता था. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 7, 2025 12:57 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से एक युवती के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां उसका पति जबरन उससे पैसों का डिमांड करता था. मारता पीटता था और जबरन उसे उसके धर्म के विपरीत काम करने को बाध्य करता था. इन सब से प्रताड़ित हो कर महिला पुलिस थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पीड़िता को अल्पवास गृह में रखा गया है. पीड़िता मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है और उसने बेगूसराय के रहने वाले अपने मुस्लिम प्रेमी शाहबाज से शादी की थी. पीड़िता ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन और जबरन गोमांस खाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसे उसके घर भेज दिया जाए.

2 साल तक रही लीव-इन में

पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि 2017 में फेसबुक के जरिए शाहबाज से उसकी दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. 2018 में वह इंदौर से भागकर बेगूसराय पहुंची. यहां करीब दो साल तक शाहबाज के साथ लीव-इन में रही और फिर 2020 में उसने निकाह कर लिया. शादी के बाद शाहबाज ने उसका नाम बदलकर आरती से आरती परवीन कर दिया. निकाह के कुछ ही दिनों बाद शाहबाज उसपर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. आरती को जबरन गोमांस खाने का कहता, नमाज पढ़ने को कहता साथ ही कुरान पढ़ने का दबाव बनाता था. इतना ही नहीं शाहबाज ने उसके फोन से जबरन कृष्ण भगवान की फोटो भी डिलीट करा दी थी.

“घरवाले से पैसे मांगों, नहीं तो धंधा करवाऊंगा”

पीड़िता ने आगे बताया कि शाहबाज लगातार मारपीट करने लगा था. बाद में वह दहेज के लिए भी दबाव बनाने लगा. कहने लगा कि मां-बाप से एक लाख रुपए मांगो, नहीं तो जबरन धंधा करवाऊंगा. रोज जान से मारने की धमकी देता था. कई बार बार कोशिश भी कर चुका था.

डीएसपी का बयान 

मामले को लेकर सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़िता थाने पर आई थी. उसने अपने बयान में कहा है कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. लिखित शिकायत देने को तैयार नहीं है. फिलहाल, मेडिकल जांच के बाद उसे अल्पावास गृह भेजा गया है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ALSO READ: गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब पटना के दवा कारोबारी रहस्यमयी तरीके से लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version