Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी. चार बच्चों की मां पूजा कुमारी ने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू उर्फ मुकेश को स्कॉर्पियो से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मामला गोह प्रखंड के बंदेया थाना अंतर्गत झिकटिया गांव का है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
22 जून को नहर के पास मिला था शव
पुलिस को 22 जून को झिकटिया गांव के पास एक नहर के किनारे एक युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव निवासी बिक्कू कुमार उर्फ मुकेश के रूप में हुई. प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की.
पूछताछ में पत्नी ने उगले राज
जांच की कड़ी आगे बढ़ते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. पूजा ने बताया कि वह रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा मसूद गांव निवासी कमलेश यादव से प्रेम करती थी. पति बिक्कू उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, जिससे परेशान होकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
इलाज के बहाने प्रेमी के पास ले गई पति को
थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि पूजा ने बीमारी का बहाना कर पति को गया जिले के डोभी बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाने को कहा. वहां पहले से उसका प्रेमी कमलेश मौजूद था. इसके बाद तीनों स्कॉर्पियो से रफीगंज के चंदौती गांव पहुंचे, जहां पूजा ने एक निजी क्लिनिक में दिखाने का नाटक किया.
सुनसान इलाके में ले जाकर रची खौफनाक साजिश
क्लिनिक से निकलने के बाद तीनों लोग सिहुली होते हुए झिकटिया गांव के पास एक सुनसान नहर के इलाके में पहुंचे. वहां कमलेश ने टायर देखने के बहाने बिक्कू को गाड़ी से नीचे उतारा और फिर स्कॉर्पियो से कुचल डाला. हत्या के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि बिक्कू की मौत हो गई है, स्कॉर्पियो को कई बार आगे-पीछे कर उसके ऊपर चढ़ाया गया.
हत्या के बाद पत्नी ने रोने का किया नाटक
हत्या के बाद पूजा ने मासूम बनते हुए रोने और शोक जताने का नाटक किया, लेकिन पुलिस की गहन छानबीन में उसका झूठ पकड़ा गया. गुरुवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, मुख्य आरोपी कमलेश यादव फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
चार बच्चों की मां, एक खौफनाक साजिश की साजेदार
पूजा के इस कदम ने उसके चार मासूम बच्चों को भी अनाथ कर दिया है. तीन बेटियां और एक बेटा अब उस मां की गिरफ्तारी के बाद असमंजस और पीड़ा के दौर से गुजर रहे हैं. यह वारदात न सिर्फ कानून-व्यवस्था को चुनौती देती है बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि कमलेश यादव को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट के कठघरे में खड़ा किया जा सके.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान