Bihar Crime: खराब हुई नई स्कूटी तो पूरे शोरूम में लगा दी आग! बोला- मैं साइको हूं
Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद में इस व्यक्ति ने अपनी स्कूटी खराब होने पर पूरे शोरूम को जला दिया. उसने कहा कि मैं बहुत बड़ा साइको हूं, पता कर लेना. शोरूम मालिक का कहना है कि इस घटना में उनका 50 लाख का नुकसान है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 29, 2025 8:36 AM
Bihar Crime: औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नई स्कूटी के खराब होने से परेशान युवक के परिजन ने गाड़ी के पूरे शोरूम में ही आग लगा दी. आग इतनी भयावह थी कि ओमकार इंटरप्राइजेज पूरी तरह जलकर राख हो गया. शोरूम में मौजूद 36 ई-स्कूटी समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. शोरूम मालिक के अनुसार, उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पूरा मामला औरंगाबाद जिले के एनएच-19 हसौली मोड़ के पास का बताया जा रहा है.
आग लगाने की दी थी धमकी
शोरूम मालिक अशोक का कहना है कि “25 जून को इस्लाम टोली के रहनेवाले विष्णु शरण अपनी खराब स्कूटी लेकर शोरूम आए थे. उन्होंने बीते 31 मार्च को हमारे शोरूम से स्कूटी ली थी. गाड़ी में वायरिंग की समस्या थी. हम लोगों ने 27 जून को स्कूटी ठीक कर उन्हें सौंप दी. इसके बाद विष्णु के परिजन प्रेम कुमार शोरूम आए और मारपीट करने लगे. मेरे दाहिने हाथ की उंगली तोड़ दी. हमलावरों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. शोरूम में आग लगाने की बात कही. जाते-जाते कहा कि पता कर लेना मैं साइको हूं. शोरूम मालिक का कहना है कि शुक्रवार 27 जून की सुबह उनलोगों ने धमकी दी थी कि शोरूम में आग लगा देंगे. शाम में शोरूम बंद होने के बाद आरोपियों ने आग लगा दी.” शनिवार को अशोक कुमार सिंह सत्येंद्र ने नगर थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
मार्केट मालिक ने शोरूम में आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अशोक कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग की लपटें काफी तेज थीं. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.