कैसे करवाई थी हत्या
खबर है कि मृतक रंजीत राम का अपने साथी राहुल से किसी मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई. इस बात को लेकर राहुल इतना नाराज हुआ कि उसने रंजीत राम की हत्या की साजिश रच डाली. बीते गुरुवार को जब दोनों गैस की डिलीवरी के लिए जा रहे थे कि तभी कंकड़बाग इलाके के एलआईजी पार्क के पास एक बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहने दो बदमाश आए और बाइक को बिना रोके हीं बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में मृतक की कनपटी पर एक गोली मार दी और वहाँ से फरार हो गए. रंजीत राम की मौके पर हीं मौत हो गई. कहा जा रहा है कि उस वक्त ठेला चालक राहुल वहीं मौजूद था. हत्या का पूरा मामला CCTV में कैद हो गया.
कैसे हुई हत्यारे की पहचान
इधर हत्या के बाद सदर एएसपी स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंच गयीं और उन्होंने आगे के जांच को लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. सूत्रों की माने तो सीसीटीवी मे कैद हुई वारदात की जांच करने पर हीं हत्या को लेकर कुछ सबूत मिले, जिसके आधार पर उक्त मामले में खुलासा किया गया. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गैस वेंडर मर्डर केस में चार अपराधी को गिरफ्तार किया है.
Also Read:पटना में दिनदहाड़े हत्या, गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने जा रहे वेंडर को मारी गोली, इलाके में दहशत