मुकदमा हुआ तो पहचानने से मुकर गए थे नीतीश कुमार… जदयू के कद्दावर नेता ने बताया सीएम का मिजाज

Bihar News: बिहार में अपराध के बढ़े मामले पर राजनीति गरमायी तो जदयू नेता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार किस मिजाज के नेता हैं. उन्होंने पुराने दिनों के बारे में बताया..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2025 1:58 PM
an image

बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर राजनीति इन दिनों गरमायी हुई है. होली के बाद विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष में सरकार को क्राइम कंट्रोल के मुद्दे पर घेरा. होली के दौरान हुई आपराधिक घटनाओं और अलग-अलग जगहों पर पुलिस पर हुए हमले पर सरकार पर विपक्ष हमलावर दिखी. वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने राजद पर पलटवार भी किया. इस दौरान जदयू के कद्दावर नेता सह प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने सीएम नीतीश कुमार का मिजाज बताया कि वो अपराध को लेकर कितने गंभीर रहते हैं.

नीरज कुमार ने लालू और तेजस्वी पर साधा निशाना

एमएलसी नीरज कुमार ने तेजप्रताप यादव के द्वारा वर्दीधारी अंगरक्षक को डांस करवाने के लिए सस्पेंड कर दिए जाने की बात कहने को मुद्दा बनाते हुए लालू यादव को घेरा और पूछा कि वो अपने बेटे के मामले पर चुप क्यों हैं. जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी अपने भाई के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं रखते इसलिए वो भय में हैं. दूसरी तरफ नीरज कुमार ने नीतीश कुमार का मिजाज भी बताया.

ALSO READ: ‘पाताल से भी निकाले जाएंगे अपराधी, अब फूल एनकाउंटर की तैयारी!’ बिहार में क्राइम कंट्रोल पर गरामयी राजनीति

जब नीतीश कुमार ने पहचानने से किया था इंकार

नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक अमन भूषण हजारी के वायरल हुए वीडियो को लेकर कहा कि हमने वीडियो नहीं देखा लेकिन हमारे अलग नियम है. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं 40 साल से साथ हूं. लेकिन जब मेरे ऊपर मुकदमा हुआ तो नीतीश जी ने मुझे पहचानने से इंकार कर दिए थे. लेकिन जब अनुसंधान में हम बरी हुए तब जाकर पार्टी में वो स्थान वापस मिला.

लॉ एंड ऑर्डर पर गमरायी राजनीति

ये पूरा मामला बिहार विधानमंडल के अंदर और बाहर विपक्ष के हो-हल्ले पर गरमाया. विपक्ष ने होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले और अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की घटनाओं को मुद्दा बनाया. वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराध करके बदमाश बच नहीं सकते. हर हाल में वो जेल भेजे जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version