पुलिस ने कब्जे में लिया शव
पीपरा थाना प्रभारी राजकुमार पाल के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है. महिला ने साड़ी पहन रखी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
झाड़ियों में छुपाया शव
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है. इसके बाद अपराधी ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है. इसके बाद उसने शव को अधजली अवस्था में ही झाड़ियों में छुपा दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि कहीं से किसी महिला के लापता होने की सूचना तो नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Good News: बहुत जल्द फोरलेन होगा इस शहर का बाईपास सड़क, बस बारिश थमने का इंतजार