Bihar Crime: पटना में महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Bihar Crime: पटना के पीपरा थाना इलाके से मंगलवार को एक महिला का अधजला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. झाड़ियों से बरामद इस शव की पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है.

By Rani | June 24, 2025 4:09 PM
an image

Bihar Crime: पटना के पीपरा थाना इलाके से मंगलवार को एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार यह शव बसियावा लोदीपुर गांव के सिक्स लेन के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. इस अधजले शव की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

पीपरा थाना प्रभारी राजकुमार पाल के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है. महिला ने साड़ी पहन रखी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

झाड़ियों में छुपाया शव

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है. इसके बाद अपराधी ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया है. इसके बाद उसने शव को अधजली अवस्था में ही झाड़ियों में छुपा दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि कहीं से किसी महिला के लापता होने की सूचना तो नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Good News: बहुत जल्द फोरलेन होगा इस शहर का बाईपास सड़क, बस बारिश थमने का इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version