बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुशीला देवी खेत से लौट रही थीं, तभी पीछे से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ीं. आनन-फानन में घायल सुशीला देवी को बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जमीन विवाद में हत्या का आरोप
मृतक सुशीला देवी के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से खेत से सटा साढ़े 4 बीघा गोतिया जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. शुक्रवार से ही चचेरे भाई नीलेश कुमार द्वारा ‘गोली मारने’ की धमकियां दी जा रही थीं. शनिवार को राह चलते ही माताजी सड़क किनारे लहूलुहान पड़ी मिलीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है. सूचना पर मॉडल अस्पताल में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार गोलियां बरामद की हैं. एसडीपीओ सदर–II संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि चचेरे भाइयों सहित कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घटना के बाद डोईया और आस पास के ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है.
Also Read: Bihar News: मधुबनी में पुलिस की गाड़ी से दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग