Bihar Crime: पटना पीएमसीएच की नर्स का मर्डर, संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या की आशंका

Bihar Crime: पटना पीएमसीएच में जीएनएम पद पर कार्यरत नर्स का मर्डर कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का महौल है. पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2025 5:11 PM
an image

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच की नर्स को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने इस घटना को अंजाम नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव में शनिवार को दिया. मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो पटना पीएमसीएच में जीएनएम (स्टाफ नर्स) के पद पर कार्यरत थीं.

बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुशीला देवी खेत से लौट रही थीं, तभी पीछे से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ीं. आनन-फानन में घायल सुशीला देवी को बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जमीन विवाद में हत्या का आरोप

मृतक सुशीला देवी के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से खेत से सटा साढ़े 4 बीघा गोतिया जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. शुक्रवार से ही चचेरे भाई नीलेश कुमार द्वारा ‘गोली मारने’ की धमकियां दी जा रही थीं. शनिवार को राह चलते ही माताजी सड़क किनारे लहूलुहान पड़ी मिलीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है. सूचना पर मॉडल अस्पताल में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार गोलियां बरामद की हैं. एसडीपीओ सदर–II संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि चचेरे भाइयों सहित कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घटना के बाद डोईया और आस पास के ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है.

Also Read: Bihar News: मधुबनी में पुलिस की गाड़ी से दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version