Bihar Crime: पटना में वकील जितेंद्र कुमार मेहता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. अपने प्रेमिका के पिता की हत्या कराने के बाद मुख्य साजिशकर्ता सोनू उर्फ मोहम्मद शोएब न केवल भागा नहीं, बल्कि हत्या के कुछ ही घंटों बाद सीधे प्रेमिका के घर जा पहुंचा. वहां उसने परिवार वालों के सामने मासूम बनते हुए झूठी हमदर्दी जताई.
प्रेमिका के घर जाकर जताया शोक
पुलिस की पूछताछ में जब यह सच सामने आया तो अफसर भी हैरान रह गए. सोनू ने अपने प्रेमिका के घरवालों के सामने शोक व्यक्त किया, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू ने बड़ी सफाई से खुद को मासूम दिखाते हुए दुख जताया और परिवार के करीबियों में शामिल हो गया. वहीं, इस बीच पुलिस ने जब गहराई से छानबीन शुरू की तो शक की सुई सोनू पर टिक गई.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कबूला जुर्म
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि वकील जितेंद्र मेहता उसकी प्रेमिका के पिता थे और उनके विरोध की वजह से ही वह रास्ते से हटाना चाहता था. मिली जानकारी के अनुसार, सोनू ने डेढ़ लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी थी.
चाय पीकर लौटते वक्त मारी थी गोली
13 जुलाई की दोपहर वकील जितेन्द्र कुमार रोज की तरह चाय पीकर अपने मोहल्ले मोहमदपुर लौट रहे थे. तभी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उन्हें घेरकर तीन गोलियां मार मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें PMCH लेकर गए. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और जांच तेज की.
सोनू समेत आठ आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सोनू ने प्रेमिका से कोई संपर्क न टूटे, इसलिए हत्या के बाद सीधे उसके घर गया और खुद को हमदर्द बताकर विश्वास कायम रखने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने सोनू समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
पटना सिविल कोर्ट के वकीलों में भारी आक्रोश
इस हत्याकांड के बाद पटना सिविल कोर्ट के वकीलों में भारी आक्रोश है. सोमवार को वकीलों ने कोर्ट में कामकाज का बहिष्कार किया. वहीं पुलिस ने भी आश्वस्त किया है कि केस में आगे की कड़ियां खंगाली जा रही हैं और मृतक परिवार को न्याय मिलेगा.
Also Read: बेगूसराय कोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला…
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान