गर्लफ्रेंड के पिता का कराया मर्डर, फिर शोक जताने घर पहुंचा प्रेमी… पटना वकील हत्याकांड की पूरी कहानी

Bihar Crime: पटना में वकील जितेंद्र कुमार मेहता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि वकील की हत्या का मास्टरमाइंड उनकी ही बेटी का प्रेमी सोनू उर्फ मोहम्मद शोएब था. जिसने सुपारी देकर वारदात कराई और फिर मासूम बनते हुए प्रेमिका के घर शोक जताने पहुंच गया.

By Abhinandan Pandey | July 15, 2025 8:13 PM
an image

Bihar Crime: पटना में वकील जितेंद्र कुमार मेहता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. अपने प्रेमिका के पिता की हत्या कराने के बाद मुख्य साजिशकर्ता सोनू उर्फ मोहम्मद शोएब न केवल भागा नहीं, बल्कि हत्या के कुछ ही घंटों बाद सीधे प्रेमिका के घर जा पहुंचा. वहां उसने परिवार वालों के सामने मासूम बनते हुए झूठी हमदर्दी जताई.

प्रेमिका के घर जाकर जताया शोक

पुलिस की पूछताछ में जब यह सच सामने आया तो अफसर भी हैरान रह गए. सोनू ने अपने प्रेमिका के घरवालों के सामने शोक व्यक्त किया, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू ने बड़ी सफाई से खुद को मासूम दिखाते हुए दुख जताया और परिवार के करीबियों में शामिल हो गया. वहीं, इस बीच पुलिस ने जब गहराई से छानबीन शुरू की तो शक की सुई सोनू पर टिक गई.

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कबूला जुर्म

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सोनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि वकील जितेंद्र मेहता उसकी प्रेमिका के पिता थे और उनके विरोध की वजह से ही वह रास्ते से हटाना चाहता था. मिली जानकारी के अनुसार, सोनू ने डेढ़ लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी थी.

चाय पीकर लौटते वक्त मारी थी गोली

13 जुलाई की दोपहर वकील जितेन्द्र कुमार रोज की तरह चाय पीकर अपने मोहल्ले मोहमदपुर लौट रहे थे. तभी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उन्हें घेरकर तीन गोलियां मार मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें PMCH लेकर गए. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और जांच तेज की.

सोनू समेत आठ आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सोनू ने प्रेमिका से कोई संपर्क न टूटे, इसलिए हत्या के बाद सीधे उसके घर गया और खुद को हमदर्द बताकर विश्वास कायम रखने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने सोनू समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

पटना सिविल कोर्ट के वकीलों में भारी आक्रोश

इस हत्याकांड के बाद पटना सिविल कोर्ट के वकीलों में भारी आक्रोश है. सोमवार को वकीलों ने कोर्ट में कामकाज का बहिष्कार किया. वहीं पुलिस ने भी आश्वस्त किया है कि केस में आगे की कड़ियां खंगाली जा रही हैं और मृतक परिवार को न्याय मिलेगा.

Also Read: बेगूसराय कोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version