Bihar Crime: राहगीरों से कार लूटकर बेचने वाले गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, चोरी करने वाली महिला गैंग भी धराया

Bihar Crime: राहगीरों से कार लूटकर बेचने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करने वाली महिला गैंग को भी पुलिस ने पकड़ा है.

By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2025 10:12 PM
an image

Bihar Crime: पटना. राहगीरों से कार लूट नालंदा में बेचने वाले गिरोह के छह लूटेरे को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के शातिर कार लूटकर नालंदा में बेच देते थे. इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि बीते 17 जून को गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक फ्लाइओवर के नीचे स्कॉर्पियो लूट की घटना हुई थी. इस संबंध में बाढ़ निवासी आजाद शाह ने थाना में मामला दर्ज करवाया था. एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में टीम का गठन कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में अमित, अरविंद, नालंदा का विकास, दुल्हिन बाजार का चंदन, शास्त्रीनगर का पप्पु और फुलवारी का भरत भूषण शामिल है.

लूटा गया स्कॉर्पियो व पांच मोबाइल बरामद

एसएसपी ने बताया कि गिरोह के शातिर राहगीरों के कार को लूटकर उसका नंबर प्लेट बदल देते थे. इसके बाद उसे नालंदा में दूसरे गिरोह को बेचते थे. पुलिस अब लुटेरे को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है.

खबर-2: रेल यात्रियों का सामान चोरी करने वाली महिला गैंग की चार शातिर गिरफ्तार

ऑपरेशन क्लीन चलाकर रेल पुलिस ने पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 संख्या से महिला गिरोह के चार शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं में लक्ष्मी देवी, सोनी देवी, काजल कुमारी और रूकमणी कुमारी शामिल है. ये सभी आरा की रहने वाली है. तलाशी के दौरान इनके पास से सोने का दुर्गा जी का लॉकेट, 01 स्क्रीन टच एवं 02 की पैड मोबाईल बरामद हुआ है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीन-चार महिला पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने लगी. रूकने के लिये आवाज दिया गया. परंतु आवाज का अनसुनाकर और तेजी से भागने लगी. पूछताछ में बताया कि एक चोर का गिरोह है जो ट्रेनों में यात्रियों के सामानों का चोरी करने का कार्य करते है.

Also Read: Bihar Sand Mafia: मनेर-बिहटा में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 400 किमी तक फैला हुआ अवैध भंडारण जब्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version