Bihar Crime: पटना से STF ने 40 लोगों को किया गिरफ्तार, गेसिंग अड्डे पर कर रहे थे सट्टेबाजी

Bihar Crime: बिहार के पटना से पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गेसिंग अड्डे से 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से कैश समेत कई सामान बरामद हुए हैं. सभी से पूछताछ जारी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 2, 2025 2:16 PM
an image

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर अहरा इलाके में पुलिस ने छापेमारी करते हुए गेसिंग अड्डे से 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 16371 रुपये कैश, 10 मोबाइल फोन, 1 कैलकुलेटर और अन्य सामान बरामद किया है. पटना पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए मामले की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, गेसिंग अड्डे को पुलिस ने कुछ दिन पहले बंद करवा दिया था. लेकिन, आरोपियों ने इसे फिर चालू कर लिया. वरीय अधिकारियों को जब मामले की जानकारी मिली तो शनिवार को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. बता दें, पुलिस ने एक महीने के भीतर दूसरी बार छापेमारी कर गेसिंग अड्डे को बंद कराया है. 

40 लोगों को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दो लोग पार्टनरशिप में गेसिंग अड्डा चला रहे थे. आरोपियों में एक का नाम दीपू और दूसरे का नाम संतोष है. इनके अड्डे पर दिनभर लोगों की भीड़ रहती है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांधी मैदान थाने को इसकी भनक नहीं लगी थी. सेंट्रल एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गेसिंग अड्डा बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और 40 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.  फिलहाल गिरफ्तार सभी 40 लोगों से गांधी मैदान थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

पटना में छापेमारी की दूसरी खबर

बीते 23 फरवरी को राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन गंज में पुलिस ने संचालित हो रहे अवैध गेसिंग कूपन अड्डे पर छापेमारी करते हुए 13 जुआरियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने उस दौरान मौके से एक स्कूटी, 7 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और भारी मात्रा में अवैध लॉटरी और गेसिंग कूपन जब्त किए थे.

ALSO READ: Bihar Politics: सीएम नीतीश के इस दिग्गज नेता ने तेजस्वी को बताया ‘ट्विटर बबुआ’, कहा- “ट्वीट के सहारे रहने वालों को क्विट…”

ALSO READ: Mohan Bhagwat Bihar Visit: 6 मार्च को बिहार के इस जिले में आ रहे RSS प्रमुख मोहन भागवत, वि.स. चुनाव से पहले यह दौरा अहम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version